scorecardresearch
Cotton Price: ऐसा क्या हुआ क‍ि MSP से भी कम हो गया कॉटन का दाम, जान‍िए क‍िस मंडी में क्या है भाव? 

Cotton Price: ऐसा क्या हुआ क‍ि MSP से भी कम हो गया कॉटन का दाम, जान‍िए क‍िस मंडी में क्या है भाव? 

Cotton Price:  कपास की खेती करने वाले किसानों को लगा डबल झटका. इस साल तय लक्ष्य से कम है कपास उत्पादन का अनुमान, फ‍िर भी क्यों कम हो रहा है दाम. प‍िछले साल के मुकाबले इस बार आधा रह गया रेट. स्टोर करके रखने वाले क‍िसानों को ज्यादा नुकसान.  पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

advertisement
किसानों को कपास का क्यों मिल रहा है कम भाव किसानों को कपास का क्यों मिल रहा है कम भाव

प‍िछले साल इन दिनों कॉटन का मार्केट भाव देश की कई मंडियों में एमएसपी से लगभग डबल था. एमएसपी 6380 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि ओपन मार्केट में यह 12000 से 14000 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर बिक रहा था. लेक‍िन एक साल में हालात इतने बदल गए हैं क‍ि दाम आधा रह गया है. ज‍िन लोगों ने अच्छे भाव की उम्मीद में कॉटन को स्टोर क‍िया था उन्हें अब पहले से भी कम दाम म‍िल रहा है. यानी किसानों को डबल झटका लग गया है. यही नहीं लंबे समय बाद कई मंड‍ियों में इसका भाव एमएसपी से भी नीचे आ गया है. मंड‍ियों में आवक बढ़ गई है. ऐसे में दाम और कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसकी वजह से कॉटन की खेती करने वाले क‍िसान परेशान हैं. दूसरी ओर, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लोग इससे खुश हैं क्योंकि उन्हें तो क‍िसी भी कीमत पर सस्ता कॉटन चाह‍िए.

टेक्सटाइल इंडस्ट्री प‍िछले दो साल से कॉटन का दाम कम करवाने की कोश‍िश में जुटी हुई थी और वो इसमें कामयाब रही. देश के दूसरे सबसे बड़े कॉटन उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र की कई मंड‍ियों में इसका न्यूनतम दाम 5600 से 6000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक रह गया है. जो एमएसपी से कम है. इस वक्त लांग स्टेपल कॉटन की एमएसपी 6380 रुपये क्विंटल है. जबक‍ि मीड‍ियम स्टेपल की एमएसपी 6080 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल है. दरअसल, प‍िछले साल की तरह ही अच्छे दाम की उम्मीद में स्टोर करके रखे गए कॉटन को अब क‍िसानों ने मंड‍ियों में ले जाकर बेचना शुरू कर द‍िया है, क्योंक‍ि अब उसे घर पर रखे रहने पर खराब होने का खतरा है. ऐसे में आवक बढ़ गई है. 

कॉटन का क‍ितना उत्पादन 

दाम में लगातार ग‍िरावट के बीच केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2022-23 के ल‍िए कॉटन उत्पादन का तीसरा अग्र‍िम अनुमान जारी कर द‍िया है. इसके मुताब‍िक इस बार 343.47 लाख गांठ (प्रति गांठ 170 किग्रा) कॉटन का उत्पादन होने का अनुमान है. जबक‍ि प‍िछले साल 2021-22 में 311.18 लाख टन गांठ कपास का उत्पादन हुआ था. हालांक‍ि, उत्पादन सरकारी टारगेट से कम है. सरकार ने इस साल के ल‍िए 370 लाख गांठ उत्पादन का लक्ष्य रखा था. 

इसे भी पढ़ें: Cotton Price: कपास का प‍िछले साल की तरह नहीं बढ़ा कपास का दाम, छह महीने से क‍िया है स्टॉक...क‍िसान न‍िराश

स्टोर करने पर हुआ और नुकसान 

द‍िसंबर 2022 में कॉटन का भाव महाराष्ट्र में 8500 से 8800 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक था. तब क‍िसानों को लगा क‍ि इस बार भी 14,000 रुपये तक का भाव म‍िल सकता है. इसल‍िए उन्होंने उसे अपने घर पर स्टोर कर ल‍िया. लेक‍िन, इससे फायदे की जगह नुकसान हो गया. अब दाम 5600 से 7000 रुपये तक ही रह गया है. भारतीय कृषि क्षेत्र में कपास की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसकी खेती करीब 60 लाख क‍िसानों को डायरेक्ट आजीव‍िका प्रदान करती है. अकेले भारत में दुनिया का 22 फीसदी कॉटन पैदा होता है. 

क‍िस मंडी में क‍ितना है दाम 

परभणी ज़िले की सेलू मंडी में 27 मई को 3808 क्व‍िंटल कॉटन की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 5600, अध‍िकतम 7150 और मॉडल प्राइस 7060 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 

यवतमाल ज़िले में स्थ‍ित रालेगांव में 27 मई को ही 1500 क्व‍िंटल कॉटन की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 6200, अध‍िकतम 6935 और मॉडल प्राइस 6850 रुपये क्व‍िंटल रहा. 

चंद्रपुर ज़िले की वरोरा मंडी में 27 मई को 641 क्व‍िंटल कपास की आवक हुई. यहां न्यूनतम भाव 6000, अध‍िकतम 6850 और मॉडल प्राइस 6400 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 

वर्धा ज़िले के हिंगणघाट मंडी में 27 मई को 9812 क्व‍िंटल कॉटन की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 6000, अध‍िकतम 7150 और मॉडल प्राइस 6520 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 

बीड ज़िले की वडवणी मंडी में 26 मई को कॉटन का न्यूनतम दाम 6020, अध‍िकतम 6125 और औसत भाव 6100 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 

(Source: Maharashtra State Agriculture Marketing Board, Pune)