फसलों की MSP और बिजली सप्लाई के लिए किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, सरकार को दी चेतावनी

फसलों की MSP और बिजली सप्लाई के लिए किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, सरकार को दी चेतावनी

नरसिंहपुर के किसानों की शिकायत है कि बिजली की अनियमित आपूर्ति और अधिक बिजली बिल भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. किसान बार-बार बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति के चलते सिंचाई में बाधाओं का सामना कर रहे हैं, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं. साथ ही कम हॉर्सपावर की मोटर पर ज्यादा हॉर्सपावर का पैसा वसूला जा रहा है. विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों ने सरकार से इस समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की.

Advertisement
फसलों की MSP और बिजली सप्लाई के लिए किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, सरकार को दी चेतावनीनरसिंहपुर में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च (सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर मंडी में बुधवार को किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान एकजुट हुए और विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला. यह विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से फसलों के समर्थन मूल्य और बिजली आपूर्ति की समस्याओं पर केंद्रित था. किसानों ने सरकार से धान, सोयाबीन समेत अन्य फसलों के लिए उचित समर्थन मूल्य निर्धारित करने की पुरजोर मांग की, जिससे उन्हें उनकी मेहनत का उचित मुआवजा मिल सके.

नरसिंहपुर के किसानों की शिकायत है कि बिजली की अनियमित आपूर्ति और अधिक बिजली बिल भी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. किसान बार-बार बिजली कटौती और अनियमित आपूर्ति के चलते सिंचाई में बाधाओं का सामना कर रहे हैं, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं. साथ ही कम हॉर्सपावर की मोटर पर ज्यादा हॉर्सपावर का पैसा वसूला जा रहा है. विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों ने सरकार से इस समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की.

क्या है किसानों की मांग?

साथ ही, जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की समस्या भी किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. प्रदर्शन में शामिल किसानों ने सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की, ताकि उनकी फसलें सुरक्षित रह सकें. गन्ना उत्पादक किसानों ने भी अपने मुद्दों को उठाते हुए रिकवरी के आधार पर गन्ने के उचित भुगतान की मांग की. उनका कहना है कि गन्ने की खेती में बड़ी मेहनत लगती है, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल पाता, जिससे उनका जीवनयापन मुश्किल हो रहा है.

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में निकाले गए इस ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से किसानों ने अपनी मांगें स्पष्ट रूप से सरकार के सामने रखीं और चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आगे भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे. हालांकि यह आंदोलन पूरी तरह अहिंसात्मक रहेगा. 

सीहोर में भी विरोध प्रदर्शन

इसी तरह का एक विरोध प्रदर्शन दो दिन पहले सीहोर में देखा गया जहां किसानों ने सोयाबीन के उचित दाम की मांग उठाई. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में किसानों का यह विरोध प्रदर्शन देखा गया. अपनी मांगों को लेकर किसानों ने जिले के भेरूंदा में मशाल जुलूस निकाला. किसान स्वराज संगठन के नेतृत्व में निकाले गए मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. मशाल जुलूस निकालने के दौरान किसानों के जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में किसानों का लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.

 

POST A COMMENT