देशभर में जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं भीषण गर्मी और लू तो कहीं बेमौसम बारिश, आंधी तूफान और ओले गिरने जैसी स्थिति बनी हुई है. इस बीच सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश हुई. राज्य के मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई, जबकि आदिवासी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जिससे रविवार शाम से ही आसपास के घाटी इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं, बिलासपुर जिले में आंधी, तूफान और ओलावृष्टि ने फलों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया.
अधिकारियों ने बताया कि 250 हेक्टेयर में लगी फसलें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे 112 बागवान प्रभावित हुए हैं. बागवानी विभाग अभी भी नुकसान का आकलन कर रहा है, जबकि बागवानों ने नुकसान का अनुमान 52 लाख रुपये लगाया है. चंबा जिले में सलूनी-सांघनी मार्ग पर जवांश नाले में बाढ़ आने से यात्रियों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है. बताया जाता है कि नाला पार करते समय कुछ महिलाएं बाल-बाल बच गईं.
भारी बारिश ने भदल पंचायत में कहर बरपाया, जिससे कई वाहन मलबे में दब गए. इस बीच, आदिवासी इलाकों में बर्फबारी और इसके चलते पारे में गिरावट के कारण कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. राजधानी शिमला समेत कई इलाकों में तेज बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़े. स्थानीय मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कुल्लू और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश, बिजली और 45-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.
वहीं, शिमला शहर में सोमवार रात को गरज के साथ हल्की बारिश, बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 23 अप्रैल को शुष्क मौसम और 22, 24 और 25 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की है, क्योंकि क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
जनजातीय किन्नौर जिले का पूह राज्य में सबसे अधिक बारिश वाला क्षेत्र रहा, जहां 50 मिमी बारिश हुई, इसके बाद सलूणी (40 मिमी), कोठी, रिकांगपिओ और कल्पा (30 मिमी), अघार और मनाली (20 मिमी), शिमला (14 मिमी), हमीरपुर (11.5 मिमी) और रामपुर (10 मिमी) का स्थान रहा. हंसा और केलांग में 7.5 सेमी और 2 सेमी बर्फबारी हुई.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today