Kharif Crops : छत्तीसगढ़ में माॅनसून की दस्तक के साथ शुरू हुआ खरीफ सीजन का काम

Kharif Crops : छत्तीसगढ़ में माॅनसून की दस्तक के साथ शुरू हुआ खरीफ सीजन का काम

पूरे उत्तर एवं मध्य भारत में खरीफ सीजन की फसलों के लिए सौगात बन कर आने वाले South West Monsoon ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है. इसके साथ ही धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के किसानों ने खरीफ सीजन की खेती का पारंपरिक तौर पर आगाज कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद अपने खेत में धान की नर्सरी बोकर इस परंपरा का निर्वाह किया.

Advertisement
Kharif Crops : छत्तीसगढ़ में माॅनसून की दस्तक के साथ शुरू हुआ खरीफ सीजन का कामछत्तीसगढ़ के सीएम वीडी साय ने अपने खेत में धान की बुआई कर खरीफ सीजन की खेती का आगाज किया (फोटो: साभार, छग सरकार)

छत्तीसगढ़ में माॅनसून की बौछारों के साथ ही खरीफ सीजन की खेती का काम शुरू हो जाता है. इस काम काे राज्य के किसान एक उत्सव के रूप में मनाते हुए पूरा करते हैं. साय सरकार ने छत्तीसगढ़ में 48.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की मुख्य फसल के अलावा इस सीजन की अन्य फसलों की बुआई होने का लक्ष्य तय किया है. राज्य सरकार का दावा है कि केंद्र की Modi Govt द्वारा खरीफ सीजन के लिए किसानों को सम्मान निधि का पैसा देने और धान की MSP में वृद्धि किए जाने से राज्य के किसानों में उत्साह का माहौल है. साय सरकार किसानों के इस उत्साह को खरीफ सीजन के लिए सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्यों की पूर्ति की गारंटी के रूप में देख रही है. सरकार ने भरोसा दिलाया है कि चालू सीजन में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज सहित अन्य संसाधन उपलब्ध हैं.

सीएम ने की कृष‍ि कार्यों की समीक्षा

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से बताया गया कि माॅनसून की बौछारों ने पिछले दिनों कि‍सानों को मिली सम्मान निध‍ि और धान के Minimum Support Price में हुई 117 रुपये की बढ़ोतरी के बाद किसानों के चेहरों की मुस्कान को बढ़ा दिया है. उत्साह और उमंग के बीच राज्य के किसानों ने खरीफ सीजन के काम का परंपरागत रूप से आगाज किया. CM Sai ने भी बतौर किसान, धान की बुआई शुरू कर खरीफ के उत्सव में शिरकत की.

ये भी पढ़ें, UP Weather : बदलने लगा यूपी के मौसम का मिजाज, किसानों को दी सरकार ने ये सलाह

सरकार की ओर से बताया गया कि PM Kisan Samman योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 23.59 लाख से अधिक किसानों को उनके बैंक खातें में 483.85 करोड़ रुपये मिल गए हैं. इससे लघु एवं सीमांत किसानों को खरीफ सीजन के लिए काफी मदद मिलेगी.

खरीफ सीजन की तैयारी

खरीफ सीजन के लिए कृषि विभाग की ओर से किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया कि इस सीजन के लिए प्रदेश में 9.78 लाख कुंतल Certified Seed किसानों को वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 7.46 लाख कुंतल बीज का भंडारण कर अब तक 4.64 लाख कुंतल बीज का वितरण किसानों को किया जा चुका है. यह कुल मांग का 47 प्रतिशत है. वहीं, पिछले साल खरीफ सीजन में कुल 9.43 लाख कुंतल प्रमाणित बीज वितरि‍त किया गया था.

ये भी पढ़ें, Digital Crop Survey : छत्तीसगढ़ में हर खेत की फसल का दर्ज होगा ब्योरा, किसानों को मिलेगा उपज का पूरा लाभ

इसी प्रकार चालू खरीफ सीजन में 13.68 लाख मीट्रिक टन Chemical Fertilizer किसानों को वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य के सापेक्ष 11.23 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का सहकारी एवं निजी क्षेत्र में भंडारण किया गया है. इसमें से 6.22 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किसानों को किया जा चुका है. यह निर्धारित लक्ष्य का 46 प्रतिशत है. वहीं, पिछले साल खरीफ सीजन में कुल 13.41 लाख मीट्रिक टन उर्वरक किसानों काे वितरित किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में Average Annual Rainfall का स्तर 1232.7 मिमी है. इस साल 18 जून तक राज्य में औसत वर्षा 27.2 मिमी दर्ज की गई है. इसकी तुलना अगर इसी अवधि की 10 वर्षों की वर्षा से की जाए तो औसत वर्षा 68.4 मिमी से 41.2 मिमी कम है. पिछले साल इस अवधि में 3.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी. सरकार को उम्मीद है कि इस सीजन में वर्षा सामान्य होने के पूर्वानुमान को देखते हुए राज्य में खरीफ फसलों के लिए निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर लिया जाएगा.

POST A COMMENT