बिहार के मुजफ्फरपुर में फॉल आर्मी वर्म नाम के कीट ने मक्का किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां मक्का की फसल पर फॉल आर्मी कीट (fall army worm insect) का कहर देखा जा रहा है. कृषि विभाग ने कीट के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. किसानों से सावधान रहने की अपील की गई है. मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी ने एक टीम बना कर जांच और निदान का निर्देश दिया है. जिले के कृषि कर्मचारियों को इस बाबत पूरी तैयारी के निर्देश जारी किए गए हैं.
मुजफ्फरपुर जिले में इस बार करीब 1320 एकड़ में मक्के की खेती हुई है. मुजफ्फरपुर को मक्का की खेती के लिए जाना जाता है. यहां बड़े पैमाने पर मक्के की फसल उगाई जाती है. इस बार भी बंपर फसल लगाई गई है. जिले के चार प्रखंड कटरा, गायघाट, मुरौल और बांद्रा में फॉल आर्मी कीट (fall army worm insect) का प्रभाव सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. मक्का किसानों की समस्या को देखते हुए कृषि विभाग अलर्ट मोड में आ गया है.
मुजफ्फरपुर में चल रही भीषण शीतलहर के बीच मक्के की फसलों पर फॉल आर्मी वर्म (fall army worm insect) के हमले ने किसानों की मुस्किल बढ़ा दी है. जिले में मक्के के कई एकड़ फसलों पर इस कीट का असर दिख रहा है. फॉल आर्मी वर्म कीट के अटैक की जानकारी मिलने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्र के प्रखंड कृषि वैज्ञानिक और प्रखंड कीट नियंत्रण पदाधिकारी से बात की. उसके बाद किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया.
ये भी पढ़ें: गधों का बाजार देखा है आपने? यहां रंग और दांत देखकर लगाई जाती है कीमत
मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा मुरौल, कटरा, सकरा, गायघाट और बंदरा प्रखंड में इस कीट का असर दिख रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि फॉल आर्मी वर्म कीट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लगातार तापमान में हो रही गिरावट के कारण इसका असर मक्के की फसलों पर पड़ रहा है. फॉल आर्मी वर्म कीट (fall army worm insect) मक्के की फसल के तने को काट कर खा रहे हैं. इससे मक्के की फसल का भारी नुकसान हो रहा है. कीट के प्रकोप से पौधे की वृद्धि रुक गई है. कीट से फसलों को निजात दिलाने और बचाव को लेकर कृषि विभाग की एक टीम बनाई गई है.
मुजफ्फरपुर के मक्का किसान नीरज नयन बताते हैं कि उनके लिए मक्का ही प्रमुख नकदी फसल है जिस पर अब फॉल आर्मी वर्म कीट का अटैक हो गया है. इससे फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. किसान सरकार से मांग करते हैं कि मुजफ्फरपुर जिले की इस समस्या का जल्द उपाय किया जाए वर्ना मक्के की फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी. एक और किसान रूपेश कुमार ने बताया कि फॉल आर्मी वर्म कीट (fall army worm insect) फसल को अंदर से काट दे रहा है जिससे पौधा पीला होकर गिर जाता है. अगर यही हालत रही तो कीटों का हमला चारों ओर फैल जाएगा और पूरी की फसल खराब हो जाएगी.(रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today