नतीजों से पहले MVA में CM पद को लेकर घमासान, संजय राउत ने कांग्रेस आलाकमान को कही ये बात

नतीजों से पहले MVA में CM पद को लेकर घमासान, संजय राउत ने कांग्रेस आलाकमान को कही ये बात

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्‍न होने के बाद राज्‍य के दोनों गठबंधन सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसके पहले महा विकास अघाड़ी में सीएम की कुर्सी पर जंग छिड़ गई है. कांग्रेस ने कहा कि सीएम उनका बनेगा. इसपर शिवसेना यूबीटी ने कहा है कि वे नहीं मानेंगे. बैठक के बाद सीएम तय होगा.

Advertisement
नतीजों से पहले MVA में CM पद को लेकर घमासान, संजय राउत ने कांग्रेस आलाकमान को कही ये बातशिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता नाना पटोले. (फाइल फोटो)

बुधवार 20 नवंबर को महाराष्‍ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. अब शनिवार 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों में सामने आएगा कि राज्‍य में किसकी सरकार बनेगी. लेकिन, इसके पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान की स्थित‍ि बनती दिख रही है. इसकी शुरुआत कांग्रेस की तरफ से हुई, जिसपर शिवसेना यूबीटी ने प्रति‍क्रिया दी है. दरअसल, कांग्रेस के महाराष्‍ट्र प्रदेशाध्‍यक्ष नाना पटोले ने बयान दिया कि नई सरकार बनने पर सीएम कांग्रेस पार्टी से बनेगा. इस पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि हम इस पर नहीं मानेंगे, बैठक में सब तय होगा. 

पटोले के बयान पर राउत ने दी प्रतिक्रिया

नाना पटोले ने कहा, 'महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही अघाडी की सरकार बनेगी.राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक चुने जाएंगे. अघाडी की सरकार बनेगी.' उनके इस बयान को संजय राउत ने खारिज करते हुए कहा, 'हम नहीं मानेंगे .. कोई नहीं मानेगा .. हम लोग बैठकर तय करेंगे .. अघाडी सरकार बाद में बैठकर तय करेगी.. अगर नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो उनको ऐलान करना चाहिए.

हरियाणा चुनाव के दौरान हुई बयानबाजी

यह पहली मौका नहीं है जब नाना पटोले और संजय राउत के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है. इससे पहले हरियाणा में कांग्रेस के कम सीटों से हारने पर शिवसेना यूबीटी के नेताओं ने टिप्‍पणी की थी, इनमें संजय राउत भी शामिल हैं. इस बयानबाजी के सामने आने के बाद MVA की मीटिंग से पहले नाना पटोले ने राउत के बयान को लेकर कहा था, ''संजय राउत ने किस आधार पर लिखा और कहा मुझे नहीं पता, लेकिन आप सार्वजनिक रूप से गठबंधन पर इस तरह से आरोप नहीं लगा सकते. संजय राउत के बयान से हमें आपत्ति है.''

ये भी पढ़ें - मिट्टी की सेहत सुधारेगा सॉइल हेल्थ कार्ड, इस्तेमाल का सही तरीक़ा जान लें

दोनों गठबंधन कर रहे जीत का दावा

आपको बता दें कि बुधवार को संपन्न हुई वोटिंग में 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन जीतकर फिर से सरकार बनाने का दावा कर रहा है. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों की तरह अच्छा प्रदर्शन की बात कहकर सत्‍ता में वापसी का दावा कर रहा है. 

इतनी सीटों पर लड़े दल

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में (भाजपा, शिंदे गुट, अजित गुट) और महाविकास अघाड़ी में (उद्धव गुट, शरद गुट और कांग्रेस) शामिल हैं. इन दोनों गठबंधनों में ही कड़ा मुकाबला है. महायुति अलायंस में बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना शिंदे गुट 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं, महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा. महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में कुल 4,136 उम्मीदवारों ने दांव लगाया है.

POST A COMMENT