Jharkhand: कल्‍पना सोरेन का बीजेपी पर हमला, कहा- वे विकास नहीं, बांटने की राजनीति करते हैं

Jharkhand: कल्‍पना सोरेन का बीजेपी पर हमला, कहा- वे विकास नहीं, बांटने की राजनीति करते हैं

झारखंड में आज विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण है. राज्‍य के सीएम हेमंत सोरेन की पत्‍नी और गांडेय विधानसभा सीट से उम्‍मीदवार कल्‍पना सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में महागठंबधन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी सिर्फ बांंटने की राजनीति करती है.

Advertisement
Jharkhand: कल्‍पना सोरेन का बीजेपी पर हमला, कहा- वे विकास नहीं, बांटने की राजनीति करते हैंगांडेय विधानसभा सीट से विधायक उम्‍मीदवार. (फोटो- एएनआई)

झारखंड में आज आखिरी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग जारी है. इसी बीच, राज्‍य के सीएम हेमंत सोरेन की पत्‍नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो की उम्‍मीदवार कल्‍पना सोरेन ने राज्‍य में फिर से महागठबंधन की विजय होने और सरकार बनाने की बात कही. उन्‍होंने कहा कि झारखंड के लोग हेमंत सोरेन और हमारे महागठबंधन को वोट देंगे. वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, उन्‍होनें गांडेय के लोगों के लिए बहुत मेहनत की है. अगले 5 सालों में वह इस काम को जारी रखना चाहेंगी. राज्य के लोग हेमंत सोरेन और हमारे महागठबंधन (गठबंधन) को वोट देने जा रहे हैं.

'हेमंत सरकार ने महिलाओं को सम्‍मान दिया'

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की विकास की बात करने की जगह बांटने की राजनीति करती है. झारखंड के गठन के बाद यह पहली बार है कि राज्य में महिलाओं को वह सम्मान दिया गया है, जिसकी वे हकदार हैं. कल्‍पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन एक युवा मुख्यमंत्री के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. बीजेपी विकास की बात नहीं करना चाहती, वे सिर्फ बांटने की बात करना चाहते हैं. हम निश्चित रूप से राज्य में अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - सोयाबीन खरीद में महाराष्ट्र से आगे निकला मध्य प्रदेश, बाकी राज्यों के जान लें हालात

केंद्रीय मंत्री बोले- दोनों जगह NDA जीतेगा

इससे पहले आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) महाराष्ट्र और झारखंड दोनों विधानसभा चुनावों में जीत मिलेगी. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्‍यों में लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. महाराष्‍ट्र में महायुति को पूर्ण बहुमत मिलेगा. हमें उम्‍मीद है कि ये सीटें 175 तक जा सकती हैं. वहीं, झारखंड में भी एनडीए को बड़ी बढ़त मिलेगी. इस दौरान उन्‍होंने मतदाताओं से दोनों राज्यों में एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. 

एक बजे तक 47.92 प्रतिशत वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ. झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच है. सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले महागठबंधन गठबंधन का हिस्‍सा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल हैं. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), जनता दल (यूनाइटेड) (जेडी(यू)) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक साथ हैं.  (ANI)

यह खबर अपडेट की जा रही है...

POST A COMMENT