हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होने हैं, जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट कभी भी आ सकती है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये साफ कर दिया है कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. सीएम सैनी ने कहा कि वह करनाल से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लाडवा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा को नकार दिया.
हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन सीएम सैनी ने बड़ौली के बयान को भी नकार दिया है. मुख्यमंत्री सैनी ने हंसते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को मुझसे ज्यादा जानकारी है, क्योंकि पार्लियामेंट बोर्ड के अंदर जिन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, उनके नाम केंद्रीय नेतृत्व को बताने का काम प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने किया है. अब फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड को करना है. अब जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह हमें स्वीकार होगा.
यह भी पढ़ें-एमएसपी पर भिड़े कांग्रेस-बीजेपी के नेता, तीखी बहस उठे किसानों के कई मुद्दे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संपत्ति पर ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम नायब सिंह ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है, हमें इसकी जानकारी नहीं है, लंबे समय से यह कैसे चल रहा है. जैसा कोर्ट का आदेश होगा, वैसी कार्रवाई होगी. सैनी ने पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान की तरफ से बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाषा के अंदर मर्यादा होनी चाहिए. सिमरनजीत सिंह मान वरिष्ठ नेता हैं और मैं सिर्फ उनसे एक ही बात कहूंगा कि वह भाषा का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनावों से पहले जम्मू, डोडा और सांबा किले में तब्दील, 300 अतिरिक्त कंपनियां तैनात
हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 4 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी. हरियाणा में इस वक्त बीजेपी की सरकार है. हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today