Dairy Business: सिर्फ दूध बेचकर नहीं बन पाएंगे अमीर, डेयरी फार्मर्स इन तरीकों से भी कमाएं पैसे

Dairy Business: सिर्फ दूध बेचकर नहीं बन पाएंगे अमीर, डेयरी फार्मर्स इन तरीकों से भी कमाएं पैसे

अगर आप डेयरी फार्मिंग कर रहे हैं तो उसे लाभ का धंधा बनाने का तरीका भी सीखना पड़ेगा. अधिकांश लोग अच्छी पूंजी लगाकर डेयरी फार्मिंग तो कर लेते हैं लेकिन उससे अच्छा पैसा नहीं कमा पाते हैं. डेयरी से अधिक पैसा कमाने के लिए दूध बेचने के अलावा और भी कुछ खास प्रयोग करना होगा. आइए जान लेते हैं.

Advertisement
सिर्फ दूध बेचकर नहीं बन पाएंगे अमीर, डेयरी फार्मर्स इन तरीकों से भी कमाएं पैसेडेयरी से अधिक पैसा कमाने के तरीके

पिछले कुछ सालों से हमारे देश में दूध उत्पादन काफी बढ़ा है. अब भारत दूध उत्पादन के मामले में भारत दुनिया का नंबर वन देश है. इतना ही नहीं, दूध बेचकर बहुत से लोगों की अच्छी कमाई भी हुई है. अब नए-नए लोग भी डेयरी बिजनेस से जुड़ रहे हैं. कुछ ऐसे भी डेयरी फार्मर्स हैं जो अच्छी कमाई नहीं कर पाए हैं. आपको बता दें कि आप केवल दूध के भरोसे बैठे हैं तो मुश्किल से लागत निकाल पाएंगे. अगर आपको डेयरी फार्मिंग कर अच्छी-खासी कमाई करनी है तो कुछ प्रयोग और करने होंगे जो आपके पड़ोस वाली डेयरी में नहीं होता है.

इस खबर में हम आपको ऐसे तीन कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपना कर आप अपने नजदीक में चल रहे सभी डेयरी फार्म से अधिक पैसे कमा सकते हैं. आइए उन सभी बारीकियों को समझ लें. 

इस तरह से बढ़ेगी कमाई

डेयरी का जिक्र होते ही दूध ही सबसे पहले जेहन में आता है. आप दूध को प्रोसेस करके उससे मिल्क प्रोडक्ट बनाएं इसकी बाजार में खूब डिमांड रहती है. मिल्क या डेयरी प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको डेयरी में ही एक मिल्क प्रोसेस करने का यूनिट लगाना होगा. इससे आप दूध को प्रोसेस कर छाछ, दही, घी, छेना, खोया और पनीर बना सकते हैं. आप सब दूध और पनीर की कीमत में अंतर अच्छी तरह जानते होंगे. आप दूध और खोवा की कीमतों के अंतर को भी अच्छी तरह समझते होंगे. दूध के साथ डेयरी प्रोडक्ट बनाकर बेचने के अधिक फायदे हैं.

गोबर से करें तगड़ी कमाई

डेयरी से निकलने वाले गोबर से भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. आप बिल्कुल भी कंफ्यूज ना हों. हम गोबर से कमाई के सारे पैंतरे भी बता दे रहे हैं. गोबर का उपयोग जैविक खाद बनाने के लिए किया जाता है. वर्मी कंपोस्ट भी गोबर के बिना नहीं बनाई जा सकती है.

ये भी पढे़ं: Home Gardening: घर पर फ्री में बनाएं ये 4 तरह की ऑर्गेनिक खाद, मस्त हो जाएंगे फल-फूल और सब्जी के पौधे

सरकार की ओर से भी जैविक खेती को खूब प्रमोट किया जा रहा है जिसके तहत गोबर की मांग बढ़ गई है. इसके अलावा गोबर से ईंधन भी बनाया जाता है जिससे आप चूल्हा जला सकते हैं. गोबर से गोकाष्ट, पेंट और वार्निश भी बनाए जाते हैं. गोबर बेचकर भी अच्छी कमाई होती है. 

ये लोग ना करें ये प्रयोग

ऊपर हमने अधिक कमाई के जो प्रयोग बताए हैं ये केवल बड़े डेयरी फार्मर्स के लिए हैं. मिल्क प्रोसेस और गोबर से कमाई करने के लिए आपकी डेयरी में कम से कम 10 गाय या भैंस होनी चाहिए. छोटे डेयरी फार्मर्स इस तरह के प्रयोग करेंगे तो यूनिट लगाने में ही आपकी अच्छी-खासी पूंजी लग जाएगी और फायदा उतना अधिक नहीं होगा. अगर आप 10 से कम पशु पालकर डेयरी फार्मिंग कर रहे हैं तो दूध बेचना आपके लिए अधिक फायदेमंद है. 

POST A COMMENT