Lumpy virus: लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए यूपी में होगा युद्ध स्तर पर टीकाकरण, एक महीने में लगाई जाएगी एक करोड़ वैक्सीन

Lumpy virus: लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए यूपी में होगा युद्ध स्तर पर टीकाकरण, एक महीने में लगाई जाएगी एक करोड़ वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में लम्पी स्किन डिजीज का प्रसार 40 से ज्यादा जिलों में हो चुका है. प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने लम्पी की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर वैक्सीन लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पशुपालन विभाग को एक महीने में एक करोड़ वैक्सीन लगाए जाने निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Lumpy virus: लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए यूपी में होगा युद्ध स्तर पर टीकाकरण, एक महीने में लगाई जाएगी एक करोड़ वैक्सीनयूपी में लम्पी के रोकथाम के लिए टीकाकरण जारी

उत्तर प्रदेश में लम्पी  स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए प्रदेश की पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रदेश में गोवंश को लम्पी  स्किन डिजीज से बचाव एवं रोग के प्रसार को रोकने के लिए एक महीने में एक करोड़ वैक्सीन लगाए जाने की निर्देश दिए हैं. विभाग के पास वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में डोज की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश आज धर्मपाल सिंह ने दिए हैं. प्रदेश में फिलहाल प्रतिदिन 3.5 लाख टीकाकरण किया जा रहा है.

लम्पी रोग से बचाव के लिए पशुपालन विभाग के द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके अलावा प्रभावित गोवंश का समुचित उपचार भी किया जा रहा है. इन दिनों पशु मेला व हाट के आयोजन पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही किसानों और पशुपालकों को रोक से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

लम्पी के रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर होगा टीकाकरण

उत्तर प्रदेश में लम्पी स्किन डिजीज का प्रसार 40 से ज्यादा जिलों में हो चुका है. प्रदेश में फिलहाल लम्पी डिजीज से पशुओं की मृत्यु दर सबसे कम है. प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने लम्पी की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर वैक्सीन लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पशुपालन विभाग को एक महीने में एक करोड़ वैक्सीन लगाए जाने निर्देश दिए हैं . पशुधन मंत्री ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए कार्यों की समीक्षा की. वहीं उन्होंने  विभाग के अधिकारियों से कहा कि गोवंश को टीकाकरण एवं उपचार के अभाव में किसी गोवंश की हानि ना हो पाए . उन्होंने पश्चिमी एवं मध्य उत्तर प्रदेश के लम्पी  से लम्पी प्रभावित 35 जनपदों में टीकाकरण की गति बढ़ाई जाए. प्रदेश की जो जनपद प्रभावित नहीं है उन जनपदों में गोटपोक्स वैक्सीन से टीकाकरण किया जाए. वाराणसी में रोग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किए जाने की निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें :उपले ने उड़ा दी अमेरिकी अधिकारियों की नींद, बड़ी मुश्किल से हुआ मामले का निपटारा...पढ़ें ये दिलचस्प खबर

लम्पी से 59 पशुओं की हो चुकी है मौत

अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे ने बताया कि अब तक प्रदेश में 65 लाख टीकाकरण किया गया है. प्रदेश के जनपदों को एक करोड़ 17 लाख 84100 वैक्सीन वितरित की जा चुकी है. लम्पी स्किन बीमारी से प्रदेश के 40 जनपद प्रभावित हैं . अब तक प्रदेश में 8825 गोवंश बीमारी से प्रभावित हैं जिनमें 59 गोवंश की मृत्यु हुई है. गोआश्र आश्रय स्थलों एवं गो संरक्षण केंद्र के सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

 

POST A COMMENT