पशुओं के लिए सस्ते में चारा बेच रही ये संस्था, घर बैठे यहां से करें ऑनलाइन ऑर्डर

पशुओं के लिए सस्ते में चारा बेच रही ये संस्था, घर बैठे यहां से करें ऑनलाइन ऑर्डर

अगर आप पशुपालक हैं और पशुओं के लिए संतुलित आहार खरीदना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन चारा ब्लॉक बेच रहा है जिसे आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement
पशुओं के लिए सस्ते में चारा बेच रही ये संस्था, घर बैठे यहां से करें ऑनलाइन ऑर्डरराष्ट्रीय बीज निगम ने पशुपालकों के लिए एक नए तरीके का चारा लेकर आया है

देश में खेती-किसानी के अलावा किसानों के लिए पशुपालन भी कमाई का बहुत बड़ा जरिया है. पशुपालन में पशुपालकों की कुल लागत का लगभग 70 से 75  प्रतिशत से अधिक खर्च सिर्फ पौष्टिक आहार खिलाने पर होता है. देश के किसान अपने ज्ञान के अनुसार पशुओं के खाने-पीने की चीजों में चोकर, खली, चुनी, अनाज के दाने आदि मिलाकर खिलाते हैं. इसी के साथ, मौसम के हिसाब से हरा चारा और फसल के अवशेष जैसे भूसा अपने पशुओं को खिलाते रहते हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है कि पशुओं को दिए जाने वाले आहार में पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादातर उनकी आवश्यकताओं से कम या अधिक होती है.

इस वजह से अनके आहार में प्रोटीन और आयरन का असंतुलन हो जाता है जिसका असर पशुओं के दूध और उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है. ऐसे में पशुपालकों के लिए राष्ट्रीय बीज निगम पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर यानी चारा का ब्लॉक बेच रहा है. अगर आप भी इस फोडर ब्लॉक को मंगवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  UP: योगी सरकार गोवंशों की कराएगी गणना, निजी पशुपालकों समेत इन लोगों का किया जाएगा सर्वे, पढ़ें डिटेल

यहां से मंगवा सकते हैं पशुओं का चारा

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोषक तत्वों से भरपूर और सेहतमंद फोडर ब्लॉक बेच रहा है. इस को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

चारा ब्लॉक के फायदे 

पशुओं के पोषण के लिए एक नई तकनीक का आविष्कार किया गया है जिसे संपूर्ण फोडर ब्लॉक कहते हैं. मवेशी चारा ब्लॉक फ़ीड का एक संपीड़ित ब्लॉक है जिसे विशेष रूप से मवेशियों, भेड़ और बकरियों जैसे पशुओं के लिए सुविधाजनक और पौष्टिक चारा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये ब्लॉक अनाज, प्रोटीन स्रोत, खनिज और विटामिन सहित विभिन्न फ़ीड सामग्रियों के संयोजन से बने होते हैं. उच्च पोषण मूल्य वाले काले फ़ीड ब्लॉक प्रसिद्ध मवेशी फ़ीड ब्लॉक आपूर्तिकर्ताओं के पास उपलब्ध हैं.इस ब्लॉक की एक और खासियत ये है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना काफी आसान होता है. 

चारा ब्लॉक का कितना है दाम 

अगर आप भी अपने पशुओं के लिए फोडर ब्लॉक खरीदना चाहते हैं तो 20 किलो के बैग पर फिलहाल 18 फीसदी की छूट के साथ 296 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम के वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से अपने पशुओं को संतुलित आहार खिला सकते हैं.


 

POST A COMMENT