Dog Bite: देश में सबसे ज्यादा खूंखार हुए इन पांच राज्यों के कुत्ते, जनवरी में इतने लोग बने शि‍कार

Dog Bite: देश में सबसे ज्यादा खूंखार हुए इन पांच राज्यों के कुत्ते, जनवरी में इतने लोग बने शि‍कार

अब तो क्या गर्मी और क्या सर्दी, हर मौसम में स्ट्रीट डॉग (गली-सड़क के कुत्ते) ज्यादा खूंखार हो रहे हैं. शहर ही नहीं गांव में भी कुत्ते लोगों को अपना शि‍कार बना रहे हैं. कुत्ते काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पांच राज्य ऐसे सामने आए हैं जहां कुत्तों ने इंसानों पर सबसे ज्यादा हमले किए हैं. 

Advertisement
Dog Bite: देश में सबसे ज्यादा खूंखार हुए इन पांच राज्यों के कुत्ते, जनवरी में इतने लोग बने शि‍कार

स्ट्रीट डॉग (गली-सड़क के कुत्ते) लगातार खूंखार हो रहे हैं. झुंड बनाकर बच्चे ही नहीं बड़ों पर भी हमला कर रहे हैं. हर रोज कई सीसीटीवी फुटेज सामने आती हैं जिसमे कुत्ते बच्चों और बड़ों पर हमला करते हुए दिखाई देते हैं. इस तरह के कई हमलों में कुछ लोगों की तो मौत भी हो चुकी है. हाल ही में केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट की मानें तो देश में कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इतना ही नहीं देश के पांच राज्यों में कुत्ते ज्यादा खूंखार हो गए हैं. 

दूसरे राज्यों के मुकाबले कुत्ते यहां ज्यादा हमले कर रहे हैं. अगर इसी साल सिर्फ जनवरी की बात करें तो देशभर में कुत्तों ने चार लाख से ज्यादा लोगों को अपना शि‍कार बनाया है. हालांकि कुछ लोग इस बारे में कहते हैं कि गर्मियों के दौरान कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं, लेकिन यहां तो जनवरी में ही कुत्ते ज्यादा खूंखार नजर आ रहे हैं.  

जनवरी में 4.29 लाख लोगों को काटा कुत्तों ने 

केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय ने हाल ही में एक सवाल के जवाब में संसद में एक रिपोर्ट पेश की है. पेश की गई रिपोर्ट की मानें तो इस साल अकेले जनवरी में ही कुत्तों ने 4.29 लाख लोगों को अपना शि‍कार बनाया है. जनवरी में चार लाख से ज्यादा लोगों को कुत्तों द्वारा काटने को इस मामले में भी देखा जा रहा है कि गर्मियों में तो कुत्ते के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन सर्दियों में कुत्ते इतने खूंखार क्यों हो रहे हैं. क्लाइमेट के उतार-चढ़ाव को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है. 

ये हैं वो पांच राज्य जहां सबसे ज्यादा खूंखार हुए 

पशुपालन मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि देश के पांच राज्य ऐसे हैं जहां साल 2025, जनवरी में कुत्तों ने सबसे ज्यादा लोगों पर हमला किया. इसमे महाराष्ट्र 56 हजार, गुजरात 54 हजार, तमिलनाडू में 49 हजार, कर्नाटक 39 हजार और बिहार में 34 हजार लोगों को कुत्तों ने अपना शि‍कार बनाया है. इसी तरह से अगर साल 2022 की बात करें तो पूरे साल में 22 लाख लोगों पर कुत्तों ने हमला किया. इसी तरह से 2023 में 30 लाख और साल 2024 में 37 लाख लोग कुत्तों का शिकार बने हैं.  

ये भी पढ़ें- Dairy: विदु ने 50 गाय पालकर दूध से कमाए 49 लाख और गोबर से 44 लाख, जानें कैसे 

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

 

POST A COMMENT