बीते कुछ सालों से ऑनलाइन शॉपिंग में काफी तेजी आई है. ऑनलाइन खरीदारी सुविधाजनक और काफी आसान होती है. ऑनलाइन शॉपिंग का मतलब ये है कि आप घर बैठे अपनी जरूरत का सामान ऑर्डर कर सकते हैं और वो कुछ ही दिनों में आपके पास पहुंच जाएगा. ऑनलाइन खरीदी के कई ऐप, वेबसाइट और मोबाइल नंबर होते हैं. अब तक आपने कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक चीजें, दवाइयां या फिर गैजेट्स ही ऑनलाइन मंगवाते हुए देखा और सुना होगा, लेकिन अब ऑनलाइन शॉपिंग का विस्तार हो गया है. लोग गाड़ियों से लेकर पशुओं की खरीदी भी ऑनलाइन ही करने लगे हैं.
आपको सुनकर हैरानी होगी कि पशुओं की खरीदी ऑनलाइन कैसे की जा सकती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक भैंस की ऑनलाइन खरीदी की गई. हालांकि, ये खरीदी सफल नहीं हो पाई और भैंस के नाम पर बड़ा फ्रॉड हो गया.
आपने ऑनलाइन शॉपिंग की होगी तो आपको पता ही होगा कि सामान ऑर्डर करने से पहले उसकी खूबियों का विज्ञापन और तस्वीरें दिखाई जाती हैं. इसके अलावा उस चीज की कीमत भी लिखी होती है. इस भैंस की खरीदी में भी सब कुछ ऐसा ही था. दरअसल, रायबरेली के टांडा गांव में एक डेयरी कारोबारी सुनील कुमार ने यूट्यूब पर भैंस का एक वीडियो देखा. इस वीडियो में भैंस की नस्ल, उसकी हेल्थ के साथ रोजाना 18 लीटर दूध देने का दावा किया गया था.
ये भी पढ़ें:- घास-फूस और खरपतवार से बनाएं मल्चिंग, फसल में सिंचाई की कम होगी जरूरत
इसके साथ ही उस भैंस को ऑनलाइन खरीदने के लिए एक नंबर भी दिया गया था, जिस पर फोन करके भैंस की ऑनलाइन खरीदी की जा सकती थी. डेयरी फार्म चलाने वाले सुनील कुमार ने उस नंबर पर कॉल करके भैंस का ऑर्डर कर दिया और यही कॉल उनकी सबसे बड़ी गलती हो गई.
दरअसल, सुनील कुमार ने जिस नंबर पर फोन किया था ये नंबर जयपुर के किसी शुभम का था, जो खुद को पशु व्यापारी बता रहा था. सुनील ने भैंस के बारे में पूछा को शुभम ने कंफर्म किया कि ये भैंस रोजाना 18 लीटर दूध देती है और इसकी कीमत 55,000 रुपये है. इसको खरीदने के लिए आपको तत्काल 10,000 रुपये एडवांस देना होगा. 18 लीटर दूध देने वाली भैंस की आसान कीमत देख सुनील कुमार ने आगे-पीछे कुछ नहीं देखा और सीधा 10,000 रुपये का पेमेंट कर दिया. अगले दिन जब भैंस नहीं आई तो सुनील कुमार ने वापस फोन किया, जिस पर सामने से कहा गया आपको 25 हजार रुपये और देने होंगे. पेमेंट न करने पर शुभम ने सुनील का नंबर ब्लॉक कर दिया.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भैंस को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉड होने के बाद डेयरी चलाने वाले सुनील कुमार ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में कराई है. साथ ही उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today