हाईलैंड ग्रुप ने ओडिशा के अपने 60 एकड़ के झींगा फार्म को बढ़ाकर 200 एकड़ करने की योजना है. ओडिशा के सीफूड बाजार और कारोबार को विस्तार मिलने वाला है. जबकि, प्रॉसेस्ड एग्री फूड प्रोडक्ट की मांग में इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, वैश्विक स्तर की कंपनी हाईलैंड ग्रुप और दिग्गज रिटेल समूह लुलु ग्रुप ने हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियां मिलकर ओडिशा के किसानों और इससे जुड़े कारोबारियों से इन फूड प्रोडक्ट की खरीद कर उसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री करेंगी. इसके अलावा हाईलैंड ग्रुप ने ओडिशा के अपने 60 एकड़ के झींगा फार्म को बढ़ाकर 200 एकड़ करने की योजना है.
वैश्विक व्यापार क्षेत्र में ओडिशा की बढ़ती प्रमुखता का लाभ उठाने के लिए हाईलैंड ग्रुप ने ग्लोबल रिटेल समूह लुलु ग्रुप के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी से राज्य के प्रीमियम सीफूड, एग्री और प्रॉसेस्ड फूड प्रोडक्ट को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने का मार्ग खुलेगा. लुलु ग्रुप के 257 हाइपरमार्केट के बड़े रिटेल नेटवर्क का लाभ उठाकर हाईलैंड ग्रुप मिडिल ईस्ट समेत दूसरे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीफूड और एग्री प्रॉसेस्ड फूड प्रोडक्ट की बिक्री करेगी.
पीटीआई के अनुसार लुलु ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली ने कहा कि ओडिशा में खाद्य और समुद्री खाद्य क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और हम इस क्षेत्र से प्रीमियम प्रोडक्ट की सोर्सिंग में बेहतरीन अवसर देखते हैं. हाईलैंड ग्रुप के साथ हमारा सहयोग हमें ओडिशा के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट को अपने वैश्विक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगा. इसके साथ ही किसानों और कारोबारियों के आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते भी बनाएगा.
हाईलैंड ग्रुप लंबे समय से ओडिशा के जलीय कृषि और कृषि विस्तार में सबसे आगे रहा है. इसकी सहायक कंपनियां पहले से ही समुद्री खाद्य निर्यात में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही हैं. हाईलैंड समूह का ओडिशा में 60 एकड़ में झींगा फार्म है. इसे 200 एकड़ तक बढ़ाने की योजना भी है. यहां पर मॉडर्न प्रॉसेसिंग सुविधाओं के साथ कंपनी ओडिशा की एक्सपोर्ट कैपेसिटी को बढ़ाने के प्रयासों में जुटी है.
हाईलैंड ग्रुप के चेयरमैन रवींद्र कुमार जेना ने कहा यह साझेदारी सिर्फ व्यापार के बारे में नहीं है, यह जीवन को बदलने के बारे में है. अपने किसानों और सीफूड प्रोड्यूसर्स को वैश्विक बाजारों से जोड़कर हम नए अवसर पैदा कर रहे हैं. हाईलैंड ग्रुप के मिशन का मूल उद्देश्य स्थानीय किसानों और उत्पादकों को मजबूत करना है. लुलु ग्रुप जैसी ग्लोबल रिटेल दिग्गजों के साथ सीधा संपर्क स्थापित करके कंपनी यह पक्का कर रही है कि ओडिशा के कृषि और समुद्री खाद्य क्षेत्र न केवल घरेलू स्तर पर फल-फूलें, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय सप्लाई चेन में भी योगदान देने वाले बनें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today