Egg Export to Bangladesh: भारतीय ब्राउन ऐग के लिए तरस रहे बांग्लादेशी, जानें क्यों बांग्लादेश में है डिमांड

Egg Export to Bangladesh: भारतीय ब्राउन ऐग के लिए तरस रहे बांग्लादेशी, जानें क्यों बांग्लादेश में है डिमांड

Egg Export to Bangladesh भारत अंडा उत्पादन के मामले में विश्व में दूसरी पोजिशन पर है. बीते साल देश में 15 हजार करोड़ अंडों का उत्पादन हुआ था. कतर, ओमान, यूएई, श्रीलंका भारत से अंडा खरीदने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं. बीते कुछ वक्त से बांग्लादेश ने भी अंडों की खरीदारी शुरू कर दी है. 

Advertisement
Egg Export to Bangladesh: भारतीय ब्राउन ऐग के लिए तरस रहे बांग्लादेशी, जानें क्यों बांग्लादेश में है डिमांड

Egg Export to Bangladesh अगर भारत से बांग्लादेश को लगातार डिमांड के मुताबिक ब्राउन ऐग (अंडा) मिलता रहे तो वो अपने यहां उत्पादन न करें. भारत के मुकाबले बांग्लादेश में ब्राउन ऐग बहुत खाया जाता है. बांग्लादेश में भी ब्राउन ऐग का उत्पादन होता है, बावजूद इसके भारत से करोड़ों ब्राउन ऐग खरीदने को तैयार रहता है. साल 2024 में उपद्रव के बाद भी बांग्लादेश ने भारत से करोड़ों अंडों की खरीद की थी. अगर पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो बांग्लादेश में ब्राउन ऐग बहुत महंगा मिलता है, जबकि वहां के मुकाबले भारत में ये सस्ता मिलता है. 

इसलिए बांग्लादेश के कारोबारी भारत से ब्राउन ऐग खरीदने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. हालांकि अभी बांग्लादेश के शहरों में उपद्रव हो रहा है. इसलिए भारत से कानूनी रूप से ब्राउन ऐग सप्लाई नहीं हो रहा है. जानकारों की मानें तो बांग्लादेश में लगातार अंडे की कीमतें बढ़ रही हैं. भारतीय अंडे के मुकाबले वहां अंडे की कीमत डबल से भी ज्यादा हैं. 

साल 2024 और 25 में खरीदे थे अंडे 

इंटरनेशन ऐग काउंसिल के प्रेसिडेंट और श्रीनिवास ग्रुप के एमडी सुरेश चित्तुरी ने किसान तक को बताया कि बांग्लादेश में ब्राउन ऐग की कीमतें बढ़ रही हैं. अभी बांग्लादेश में जो परेशानी चल रही है उससे पहले वहां ब्राउन ऐग 15 रुपये का एक बिक रहा था. उस वक्त तो भारत से भी अंडा जा रहा है. अब वहां हालात बिगड़ने के बाद तो भारत से भी अंडा नहीं जा रहा है. अब जब सप्लाई नहीं है तो अंडों के दाम और बढ़ गए होंगे. अगर भारत में ब्राउन ऐग के बारे में बात करें तो यहां पोल्ट्री फार्मर एक ब्राउन ऐग सात से आठ रुपये का बेच रहा है.

कहीं-कहीं ये कीमतें और भी ज्यादा हैं, क्योंकि ब्राउन ऐग की डिमांड बहुत ज्यादा है. खाड़ी देशों में भी ब्राउन ऐग की डिमांड है. जबकि हमारे यहां सफेद अंडों का उत्पादन ज्यादा होता है. गौरतलब रहे साल 2024, अक्टूबर में बांग्लादेश ने भारत से करीब 4.5 करोड़ ब्राउन ऐग की खरीद की थी. हालात बिगाड़ने से पहले तक साल 2025 में भी बांग्लादेश ने भारत से ब्राउन ऐग की खरीद की थी. 

बांग्लोदश को अंडे भेजने में आ रही ये परेशानी

सुरेश चित्तुरी का कहना है कि अभी तो बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं हैं, जिसके चलते वहां अंडा सप्लाई नहीं हो पा रहा है. वहां ज्यादातर ब्राउन ऐग ही खाया जाता है. बांग्लादेश का अपना भी उत्पादन ब्राउन ऐग का ही है. वहां से जो डिमांड आती है वो बहुत छोटी होती है, फिर भी उसे पूरा कर पाना आसान नहीं होता है. क्योंकि भारत में ब्राउन ऐग का उत्पादन कम होता है. लेकिन प्रोडक्शन बढ़ाने पर हम लगातार काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह

ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी

POST A COMMENT