Animal Heat: गाय-भैंस हीट में नहीं आ रही है तो घर पर ही अपनाएं ये टिप्स, पढ़ें डिटेल 

Animal Heat: गाय-भैंस हीट में नहीं आ रही है तो घर पर ही अपनाएं ये टिप्स, पढ़ें डिटेल 

कई बार बहुत छोटी-छोटी वजह के चलते गाय-भैंस हीट में नहीं आ पाती हैं. कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि गाय-भैंस हीट में आ जाती हैं और हम उसके लक्षणों की पहचान ही नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर पशुपालक थोड़े से जागरुक रहें तो ये कोई बहुत बड़ी परेशानी नहीं है. इसका इलाज घर पर भी मुमकिन है. 

Advertisement
Animal Heat: गाय-भैंस हीट में नहीं आ रही है तो घर पर ही अपनाएं ये टिप्स, पढ़ें डिटेल सर्दियों में गाय-भैंस का ऐसे रखें ध्‍यान

गाय-भैंस का पालन 100 फीसद दूध क लिए किया जाता है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि साल के 12 महीने गाय-भैंस लगातार दूध देती रहती हैं. गाय-भैंस दूध कब और कैसे देंगी इसकी एक पूरी प्रक्रिया है. अगर ये प्रक्रि या सही तरीके से चलती रहे तो गाय-भैंस वक्त से दूध देती रहती हैं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि गाय हो या भैंस बच्चा देने के बाद ही दूध देती हैं. इसलिए जरूरी है कि गाय-भैंस वक्त से बच्चा दे, जिससे वो समय रहते दूध देना भी शुरू कर दे. 

लेकिन इस सब के बीच आ जाता है गाय-भैंस का समय से हीट में न आना. कई बार ऐसा भी होता है कि गाय-भैंस हीट में आ जाती है और पशुपालक को उसका पता नहीं चलता है. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि गाय-भैंस हीट में आए. अगर आपकी गाय-भैंस वक्त से हीट में नहीं आ रही है तो घर पर ही कुछ उपाय अपनाकर इलाज किया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि एनिमल एक्सपर्ट के कुछ टिप्स का पालन किया जाए.  

गाय-भैंस की हीट का तब नहीं लगता पता  

गाय-भैंस में गर्मी के लक्षण तब नहीं दिखते हैं जब वो बहुत बूढ़ी हो.
कभी-कभी पशु किसी भी संकेत के बिना गर्मी में आते हैं इसे “चुप्प गर्मी” कहा जाता है.
गाय-भैंस की खुराक में प्रोटीन, मिनरल्स और पानी की कमी है, तो गर्मी में आने में परेशानी होती है. 
पशुओं के पेट में कीड़ों के होने और बच्चेदानी में संक्रमण के चलते भी पशु गर्मी में नहीं आते हैं. 

गाय-भैंस को हीट में लाने के लिए अपनाएं ये उपाय

  • अगर गाय-भैंस गर्मी में नही आती है तो कुछ गर्म पदार्थ खिलाना चाहिए. जैसे बाजरा, भूसी, खली, मसूर, चूनी, अरहर और अण्डा. ये सब खिलाने से पशुओं को फायदा होता है. 
  • गाय-भैंस को गाभिन कराने के बाद ठण्ड में या छाया वाली जगह पर ही रखना चाहिए. यह भी ध्यान रखना चाहिए कि गाभिन होने के तुरन्त बाद जानवर को बैठने नहीं देना चाहिए, क्योंकि गाभिन होने के तुरन्त बाद बैठ गया तो सारा वीर्य बाहर निकल जाएगा और वो गाभिन नहीं हो पायेगी. 
  • गाभिन होने पर जानवर को कुछ ठण्डा चारा खिलाना चाहिए. जैसे चरी, पुआल, बरसीम, जौ, उर्द और चूनी आदि.

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

POST A COMMENT