scorecardresearch
दुधारू गाय-भैंस को कितना खिलाना चाहिए दाना? अच्छे पोषक आहार की क्या हैं विशेषताएं?

दुधारू गाय-भैंस को कितना खिलाना चाहिए दाना? अच्छे पोषक आहार की क्या हैं विशेषताएं?

ज्‍यादातर पशुपालकों की शिकायत रहती है कि उनका पशु कम दूध देता है या दूध की गुणवत्ता में कमी है. ऐसी समस्या होने पर आपको यह बात जान लेनी चाहिए कि पशुओं के खानपान में कोई गड़बड़ है या फिर पशु स्वस्थ नहीं है. किसानों को यह जानना काफी जरूरी है कि दूधारू गाय और भैंस का संतुलित आहार कैसा होना चाहिए.

advertisement
गाय और भैंस के लिए भी आहार काफी जरूरी होता है  गाय और भैंस के लिए भी आहार काफी जरूरी होता है

पशुपालन भारत में काफी पुराने समय से एक परंपरा के तौर पर रहा है. पुराने समय से ही घरों में गाय, भैंसे जैसे दुधारू पशुओं को दूध उत्पादन की दृष्टि से पाला जाता है. ज्‍यादातर पशुपालकों की शिकायत रहती है कि उनका पशु कम दूध देता है या दूध की गुणवत्ता में कमी है. ऐसी समस्या होने पर आपको यह बात जान लेनी चाहिए कि पशुओं के खानपान में कोई गड़बड़ है या फिर पशु स्वस्थ नहीं है. किसानों को यह जानना काफी जरूरी है कि दूधारू गाय और भैंस का संतुलित आहार कैसा होना चाहिए और उन्‍हें कौन-कौन से पोषक तत्‍व दिए जाने चाहिए. ऐसा होने पर ही आप अपने पशु से ज्‍यादा मात्रा में दूध हासिल कर सकेंगे. आज जानिए कि घर में अगर दूधारू गाय-भैंस हैं तो उन्‍हें कितना दाना देना चाहिए और साथ ही एक संतुलित आहार की क्‍या खासियतें होती हैं. 

गाय को दें कितना दाना  

  • 10 लीटर दूध रोज देने वाली गाय को प्रति तीन किलोग्राम दूध के लिए एक किलोग्राम दाना जरूरी होता है. 
  • 10 से 20 लीटर दूध देने वाली गाय को प्रति 2.5 किलोग्राम दूध के लिए एक किलोग्राम दाना. 
  • 20 लीटर से ज्‍यादा दूध देने वाली गाय को प्रति दो किलो दूध के लिए एक किग्रा दाना देना चाहिए. 

भैंस के लिए कितना जरूरी 

  • सात लीटर तक दूध देने वाली भैंस को हर 2.5 किलोग्राम दूध के लिए 1 किलोग्राम दाना देना चाहिए. 
  • वहीं सात लीटर से ज्‍यादा दूध देने वाली भैंस को प्रति दो किलोग्राम दूध के लिए एक किलोग्राम दाना जरूरी होता है. 

यह भी पढ़ें- पोल्ट्री फार्म में अब गम्बोरो से बीमार नहीं होंगे चूजे, IVRI बरेली ने बनाई ये खास वैक्सीन 

क्‍या होता है अच्‍छा आहार

  • गाय या भैंस को जो भी भोजन दिया जा रहा है, उसमें सभी पोषक तत्‍व उचित मात्रा में होने चाहिए. 
  • भोजन पाचक, स्‍वादिष्‍ट और पौष्टिक होना चाहिए. 
  • इस भोजन में बहुत विविध तरह के खाद्य पदार्थ नहीं होने चाहिए. 
  • जो भोजन आप गाय या भैंस को दे रहे हैं वो बहुत ज्‍यादा ढीला या गीला नहीं होना चाहिए. 
  • भोजन ऐसा होना च‍ाहिए जिसके खाने के बाद दूध में खुशबू पैदा हो सके. 
  • किसी तरह का कोई विषैला पदार्थ न मिला हो. 
  • भोजन ऐसा हो जिसके खाने के बाद जानवरों का पाचन न बिगड़े.  
  • भोजन ऐसा हो जिसके खिलाने से आपकी जेब पर ज्‍यादा बोझ न पड़े. 
  • भोजन में रसीले और हरे चारे जरूरी मात्रा में होना चाहिए. 
  • भोजन में ऐसे पदार्थ न मिले हों जो उनके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए ठीक न हों.