आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के बाद पशुपालन बड़े पैमाने पर किया जाता है. छोटे और सीमांत किसान अधिकतर पशुपालन करते हैं. ऐसे किसान बकरी जैसे छोटे जानवरों को पालना पसंद करते हैं. बकरी एक छोटे आकार का जानवर है, जिसे बहुत आसानी से पाला जा सकता है. इसे सीमांत और भूमिहीन किसानों द्वारा दूध और मांस के लिए पाला जाता है. इसके अलावा बकरी की खाल, बाल और रेशे का भी व्यावसायिक महत्व है. खासकर बकरी के दूध और मांस की बात करें तो बाज़ारों में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है.
जिस वजह से अधिकतर किसान इन्हीं वजहों से बकरी पालन का काम करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि बकरियों के खान-पान का सही खयाल रखा जाए. तभी जाकर बकरियों के वजह और दूध को बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में किन चीजों का खयाल रखना चाहिए आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Goat Farming: बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का अवसर, बकरी पालन पर सरकार दे रही 60 फीसद सब्सिडी
आपको बता दें कि बकरी फार्म ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी मजबूत करता है. एक बकरी को लगभग एक वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होती है. साथ ही, बकरियों की कीमत किसी भी अन्य जानवर की तुलना में कम होती है. आमतौर पर एक बकरी 1-2 किलो चारा खाकर गुजारा कर लेती है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today