Goat Farming Business Idea: बंपर मुनाफे का सौदा है बकरी पालन! सब्सिडी का भी उठा सकते हैं लाभ

Goat Farming Business Idea: बंपर मुनाफे का सौदा है बकरी पालन! सब्सिडी का भी उठा सकते हैं लाभ

अगर आप भी अधिक कमाई करना चाहते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना चाहते हैं तो बकरी पालन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. आज के समय में बकरी से जुड़े अलग-अलग उत्पादों की मांग बहुत ज्यादा है. बाजारों में दूध, मांस, छाल आदि की मांग बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में आइए जानते हैं कि आप बकरी पालन करके कैसे मुनाफा कमा सकते हैं.

Advertisement
बंपर मुनाफे का सौदा है बकरी पालन! सब्सिडी का भी उठा सकते हैं लाभबकरी पालन कर कमाएं अच्छा मुनाफा

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें आप कम लागत में हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकें तो आपको पशुपालन से जुड़े बिजनेस की प्लानिंग करनी चाहिए. अगर आप खुद किसान हैं तो ये सोने पर सुहागा वाली बात होगी. अगर आप खेती के काम के साथ-साथ पशुपालन भी कर सकते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. इसके लिए केंद्र और कई राज्य सरकारें आपको भारी सब्सिडी भी देती हैं. इस बिजनेस से आपको अच्छा खासा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है. इससे आप गांव कस्बे या शहर में रहकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे शुरू करें बकरी पालन.

बकरी पालन के लिए जगह की जरूरत

बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. आज के समय में एक बड़ा समूह इस पर निर्भर है. एक बकरी को मोटे तौर पर एक वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है. अगर बकरियों के आहार की बात करें तो किसी भी अन्य पशु की तुलना में कम खर्च करना पड़ता है. आम तौर पर एक बकरी को दो किलो चारा और आधा किलो अनाज देना ठीक रहता है.

अगर आप बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले बकरियों के रहने के लिए एक उपयुक्त जगह का चुनाव करें. उसके बाद वहां एक अच्छा शेड बनवाएं. आम तौर पर बकरी के रहने के लिए 10 वर्ग फीट का शेड बनवाएं. बकरी के बच्चों के लिए 8 वर्ग फीट जगह की जरूरत होती है. जबकि गर्भावस्था के दौरान बकरी को ज्यादा जगह यानी 18 से 20 वर्ग फीट जगह की जरूरत होती है. ताकि वह वहां आसानी से रह सके. इस बकरी पालन व्यवसाय के लिए ऐसी जगह चुनें जहां पर्याप्त धूप, हवा और पानी हो.

ये भी पढ़ें: Rural Business Idea: मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही 80 प्रतिशत की सब्सिडी, तुरंत करें अप्लाई

बकरी पालन में कुल लागत

बकरी फार्म शुरू करने की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितनी बकरियों से शुरुआत करना चाहते हैं. आम तौर पर एक बकरी का वजन 25 किलो होता है. इसलिए 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से एक बकरी की कीमत 7,500 रुपये होती है. इसी तरह 30 किलो की बकरी की कुल कीमत 250 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 7,500 रुपये होती है. एक यूनिट में कुल 50 बकरियां और 2 बकरे आते हैं. इस तरह आप मुर्गी पालन शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

सरकार दे रही सब्सिडी

बकरी पालन व्यवसाय के लिए केंद्र सरकार की ओर से 35 परसेंट सब्सिडी मिलती है. कई राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती हैं. हरियाणा सरकार 90 परसेंट तक सब्सिडी दे रही है. अगर आपके पास बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं. बकरी पालन के लिए नाबार्ड की ओर से लोन मुहैया कराने में मदद दी जाती है.

ये भी पढ़ें: Small Business Idea: अब डेयरी खोलना हुआ और भी आसान, 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही सरकार

मुनाफे का आंकड़ा

बकरी के दूध से लेकर मीट तक में मोटी कमाई होती है. बकरी के दूध की बाजार में काफी डिमांड है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बकरी पालन के बिजनेस में 18 मादा बकरियों पर औसतन 2,16,000 रुपये कमाए जा सकते हैं. जबकि नर बकरे से औसतन 1,98,000 रुपये कमाए जा सकते हैं. बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई फायदे मिलते हैं. आज के समय में बाजार में बकरी के दूध की अच्छी खासी डिमांड है. डॉक्टर भी अक्सर बकरी के दूध का सेवन करने को कहते हैं. जिससे आपके खून में प्लेटलेट्स की दर तेजी से बढ़ती है. इसी वजह से इस बिजनेस को काफी मुनाफे वाला बिजनेस माना जाता है.

POST A COMMENT