वैसे तो कई तरह की मौसमी बीमारियां ही पशुओं को परेशान करती रहती हैं. लेकिन कुछ घातक और जानलेवा बीमारियों का खतरा भी पशुओं पर लगातार बना रहता है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो इसमे से कई ऐसी भी बीमारियां हैं जिनका अभी तक कोई इलाज तो नहीं है, लेकिन वक्तं से वैक्सीनेशन कराने पर ऐसी बीमारियों से अपने पशुओं को बचाया जा सकता है. हाल ही में निवेदी संस्थान ने पशुओं की ऐसी ही दो घातक बीमारियों के बारे में अलर्ट जारी किया है. संस्थान के मुताबिक आने वाले जून में देश के 150 शहरों में दो घातक बीमारी पशुओं पर अटैक कर सकती हैं.
संस्थान का कहना है कि दो दो बीमारियों का सबसे ज्यादा असर झारखंड, केरल और कर्नाटक में देखने को मिल सकता है. गौरतलब रहे निवेदी संस्थान हर महीने पशुओं की बीमारियों से संबंधित अलर्ट जारी करता है. संस्थान का दावा है कि उसके अलर्ट 90 फीसद से ज्यादा मामलों में सच साबित होते हैं.
ये भी पढ़ें: Poultry Feed: पोल्ट्री फीड के लिए मिल गया मक्का का विकल्प, साइंटिस्ट ने दी ये जानकारी
निवेदी संस्थान की ओर से जारी किए गए अलर्ट के आंकड़ों पर जाएं तो जून में वैसे तो 15 तरह की बीमारियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के मुताबिक देश के 742 शहरों में ये बीमारियां अपना असर दिखा सकती हैं. लेकिन इसमे से पीपीआर (Peste des petits ruminants) और खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है. पीपीआर खासतौर से भेड़ और बकरियों को होने वाली बीमारी है. जबकि एफएमडी गाय-भैंस, भेड़-बकर आदि को होने वाली बीमारी है.
संस्थान की रिपोर्ट पर जाएं तो झारखंड में पीपीआर का 20 और एफएमडी का 17 शहरों पर असर देखने को मिल सकता है. एफएमडी की बात करें तो बोकारो, दुमका, गुमला, हाजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, कुंती, रामगढ़ और रांची आदि वैरी हाई रिस्क पर हैं. जबकि पीपीआर के मामले में जामताड़ा, पलामू, बोकारो, दुमका, गुमला, हाजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, कुंती, रामगढ़ और रांची आदि वैरी हाई रिस्क पर हैं.
ये भी पढ़ें: Feed-Fodder: भैंस को दाना-चारा खिलाते वक्त रखें इन 16 बातों का ख्याल, पढ़ें CIRB की रिपोर्ट
संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के 12 शहरों में एफएमडी और नौ शहरों में पीपीआर का असर देखने को मिल सकता है. वहीं केरल के 14 शहरों में एफएमडी और दो शहरों में पीपीआर के मामले देखने को मिल सकते हैं. दोनों राज्योंो के ज्याएदा शहर वैरी हाई रिस्कर पर हैं. कर्नाटक के बेग्लूपर, चिकमंग्लूहर, हासन, मैसूर आदि में बीमारी असर दिखा सकती है. वहीं केरल की बात करें तो कन्नूर, कोल्लम, एरनाकुलम, कोटायम, वायनाड और कोटय्यम आदि शहर भी वैरी हाई रिस्क पर हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today