Goat Sale Plan: बकरीद पर बकरे बेचकर कमाना चाहते हैं मोटा मुनाफा तो अभी ऐसे करें तैयारी

Goat Sale Plan: बकरीद पर बकरे बेचकर कमाना चाहते हैं मोटा मुनाफा तो अभी ऐसे करें तैयारी

Male Goat Sale Plan on Bakrid सालभर में कुछ मौके ऐसे आते हैं जब बाजार में बकरों की बहुत डिमांड होती है. इसमे बकरीद और दुर्गा पूजा खास है. खासतौर पर बकरीद पर बकरे बेचकर पशुपालक अपना पूरे सालभर का खर्च निकाल लेते हैं. लेकिन ये तब मुमकिन है जब गोट एक्सपर्ट के मुताबिक अभी से आने वाली बकरीद के लिए बकरे पाले जाएं. 

Advertisement
Goat Sale Plan: बकरीद पर बकरे बेचकर कमाना चाहते हैं मोटा मुनाफा तो अभी ऐसे करें तैयारीसीआईआरजी में चारा खाते ब्रीडर बकरे. फोटो क्रेडिट-किसान तक

Male Goat Sale Plan on Bakrid बकरी पालन में सबसे बड़ा बाजार बकरीद का होता है. 10 से 15 दिन में लाखों बकरे बिक जाते हैं. इतना ही नहीं इस मौके पर बकरे आम दिनों के बाजार रेट के मुकाबले महंगे बिकते हैं, इसलिए मुनाफा भी ज्यादा होता है. अगर आपका बकरा देखने में खूबसूरत, लम्बा-तगड़ा और वजनदार है तो फिर मुंह मांगे दाम मिलते हैं. लेकिन गोट एक्सपर्ट डॉ. इब्ने अली का कहना है कि ये मुनाफा और ज्यादा हो सकता है. अगर साल 2026 में आने वाली बकरीद के लिए अभी से तैयारी की तो आपका मुनाफा बढ़ना तय है.  

बकरीद के लिए कैसे पालें बकरा 

  • बकरीद के लिए लोग 2 से 3 महीने का बकरा (बच्चा) लाकर पालते हैं. 
  • इस बच्चे की कीमत 4.5 से 5 हजार रुपये तक होती है. 
  • इसके बाद 9 से 10 महीने इस बच्चे को पाला जाता है. 
  • पालने के दौरान एक बच्चे की खुराक, दवाई आदि पर सात से आठ हजार रुपये की लागत आती है.
  • एक्सपर्ट के मुताबिक बकरीद के बकरा को सिर्फ खुले मैदान की चराई पर ही नहीं रख सकते हैं.
  • घर में बच्चे को जौ-चना जैसा दाना  और मिनरल् मिक्चर भी खिलाना होता है. 
  • इस तरह एक साल बाद बकरी का बच्चा 12 से 13 हजार रुपये की लागत में तैयार हो जाता है. 
  • बकरीद के लिए पाले जा रहे बकरे पर आने वाली लागत को और कम किया जा सकता है. 
  • बकरी पालकर उससे बच्चे लिए जाएं तो एक साल के बकरे की लागत कम आएगी. 
  • बकरियों की कई नस्ल ऐसी हैं जो एक साल में दो बार तक बच्चे देती हैं. 
  • इस तरह एक साल में बकरी के बच्चों की संख्या चार से पांच हो जाती है. 
  • तीन महीने तक तो बकरी के बच्चों को सिर्फ दूध पिलाना होता है. 
  • एकसपर्ट के मुताबिक इस दौरान सिर्फ बकरी को ही चारा खिलाने का खर्च आएगा. 
  • चारा खाने वाली उस बकरी पर दो से तीन बच्चे पल जाते हैं. 
  • बाजार से दो बच्चों को खरीदने का खर्च 9-10 हजार रुपये बच जाएंगे. 
  • बच्चा तीन महीने तक बकरी का दूध पिएगा तो उसकी ग्रोथ भी अच्छी होगी. 
  • एक साल में मोटा ताजी दिखाई देने लगेगा और मीट भी क्वालिटी का बनेगा. 

बकरीद पर बकरे कहां जल्दी बिकते हैं

  • देश के स्थानीय बाजारों में सालभर बकरे के मीट की डिमांड रहती है. 
  • कोलकाता में दुर्गा पूजा के मौके पर यूपी, एमपी और राजस्थान से बकरे जाते हैं. 
  • बकरीद के मौके पर खासतौर से उत्तर भारत से देशभर में बकरे सप्लाई होते हैं. 
  • बकरीद से कई दिन पहले लाखों की संख्या में बकरे खाड़ी देशों को जाते हैं. 
  • रोजाना की डिमांड पूरी करने के लिए भी अरब देशों में बकरे भेजे जाते हैं. 
  • बकरीद के मौके पर बकरों की बड़ी मंडी यूपी, एमपी, राजस्था और हरियाणा में लगती है. 
  • जसवंत नगर (यूपी), कालपी (मध्य प्रदेश), महुआ, अलवर (राजस्थान) और मेवात (हरियाणा) में.
  •  लगती है. यहां से देश ही नहीं विदेशों की डिमांड भी पूरी की जाती है. 

ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...

ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल

POST A COMMENT