scorecardresearch
Fisheries: सर्दियों में 10 उपाय अपनाकर तालाब की ऐसे करें देखभाल, मछलियां नहीं पड़ेंगी बीमार

Fisheries: सर्दियों में 10 उपाय अपनाकर तालाब की ऐसे करें देखभाल, मछलियां नहीं पड़ेंगी बीमार

सर्दी के मौसम में मछलियों की खास देखभाल इसलिए भी जरूरी हो जाती है क्योंकि नदी, समुद्र और झील का पानी चलता हुआ होता है, इसलिए दिसम्बर-जनवरी में भी इनका पानी सामान्य रहता है. लेकिन तालाब का रुका हुआ पानी जल्दी ठंडा हो जाता है. जिसके चलते मछलियां परेशानी में आकर बीमार तक हो जाती हैं. ऐसे में मछली पालक तालाब में कई तरह की दवाईयों का छिड़काव भी करते हैं. 

advertisement
तालाब बनाने में सरकार करेगी मदद तालाब बनाने में सरकार करेगी मदद

पानी में मछलियां भी बीमार होती हैं, वो भी ठंडे पानी से. शायद सुनने में आपको अटपटा लग रहा हो, लेकिन ये हकीकत है. तालाब में पाली जाने वाली मछलियां सर्दियों में बीमार भी हो जाती हैं. इसलिए जरूरी है कि जैसे-जैसे मौसम का तापमान बदले तो पानी का तापमान भी जांचते रहें. क्योंकि इसका असर तालाब के पानी में बनने वाली ऑक्सीजन पर भी पड़ता है. इस दौरान मछलियों को बीमारी से बचाने के लिए मछली पालकों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. मछलियां भी ठंड से बचने के लिए तालाब में अपनी जगह बदल लेती हैं. 

मछलियों की ठंड दूर करने के लिए मछली पालक हर रोज सुबह के वक्त मछलियों को ठंडे पानी से नहलाते हैं. फिशरीज एक्सपर्ट की मानें तो इसी तरह के कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर सर्दियों के मौसम में मछलियों को बीमारियों से दूर रखकर उनकी अच्छी ग्रोथ बढ़ाई जा सकती है. 

ये भी पढ़ें: मदर डेयरी और उत्तराखंड ने लांच किया गिर-बद्री गाय के दूध से बना घी और ट्रेसेबिलिटी सिस्टम

सर्दियों में तालाब के पानी को ऐसे करें सामान्य 

फिशरीज एक्सपर्ट का कहना है कि असल में होता ये है कि तालाब का पानी रुका हुआ होता है, जिसके चलते सर्दी के मौसम में यह जल्दी ठंडा हो जाता है. ज्यादातर तालाब खुले में होते हैं तो पानी ठंडा हो जाता है. ठंडे पानी से मछलियों को परेशानी होने लगती है. ऐसे में सुबह-शाम मछलियों को पम्प की मदद से अंडर ग्राउंड वाटर से नहलाया जाता है. जमीन से निकला पानी गुनगुना होता है. इसलिए तालाब के ठंडे पानी में मिलकर यह पूरे पानी को सामान्य कर देता है. दिसम्बर से जनवरी के दौरान जब भी ऐसा लगता है कि तालाब का पानी कुछ ज्यादा ही ठंडा हो रहा है तो उसमे जमीन से निकला पानी मिला दिया जाता है. लेकिन बड़े तालाब में जमीन से निकला पानी मिलाना आसान नहीं होता है. इसलिए बड़े तालाबों में जाल डालकर उस पानी में उथल-पुथल कर काफी हद तक सामान्य कर दिया जाता है. 

सर्दियों में मछली पालक जरूर अपनाएं ये उपाय

  • तालाब के पानी की गुणवत्ता को बनाए रखें.
  • तालाब से पत्तियों-मलबे को हटाने के लिए जाल का इस्तेमाल करें.
  • तालाब का पानी साफ रखने से मछलियों को फायदा होता है.
  • तालाब के पानी की सतह पर बर्फ ना जमने दें. 
  • तालाब का पानी बहुत ज्यादा ठंडा होने से रोकने लिए एरियेटर का इस्तेमाल करें.
  • सर्दियों के दौरान तालाब और उसके पानी को हमेशा साफ रखें. 
  • पानी के फिल्ट्रेशन सिस्टम को एक्टिव रखें. 
  • ट्यूबवेल या पंपसेट से तालाब में पानी री साइकिल करें. 
  • पानी री साइकिल करने से नुकसानदायक गैसों को रोका जा सकता है.
  • कभी भी तालाब में ऑक्सीजन की कमी न होने दें. 
  • ऐसी मछली का पालन करें जो लचीली हो जो जरूरत पड़ने पर सर्दियों के दौरान तालाब की बाहरी सतह पर भी जिंदा रह सके.
  • सर्दियों के दौरान मछलियां कमजोर हो जाती हैं, क्योंकि उनकी पाचन क्रिनया ठीक से काम नहीं करती है और उनकी रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Glanders: घोड़े, गधे और खच्चरों के आने-जाने पर लगाया बैन, जाने किस राज्य ने लिया फैसला