Buffalo Care: बच्चा होने से दो महीने पहले सुखा दें भैंस का दूध, जानें ऐसा क्यों कहते हैं एक्सपर्ट 

Buffalo Care: बच्चा होने से दो महीने पहले सुखा दें भैंस का दूध, जानें ऐसा क्यों कहते हैं एक्सपर्ट 

एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि भैंस अगर गर्भवती है तो पहले से लेकर 10वें महीने तक उसकी खास देखभाल जरूर करें. इस देखभाल में भैंस के खानपान से लेकर उसके शेड और बाहर घुमाना-फिराना भी शामिल है. 

Advertisement
Buffalo Care: बच्चा होने से दो महीने पहले सुखा दें भैंस का दूध, जानें ऐसा क्यों कहते हैं एक्सपर्ट 

भैंस के बच्चा देने से दो महीने पहले उसका दूध बंद यानि सुखा देना चाहिए. ये बहुत जरूरी है कि जब भैंस बच्चा दे तो वो दूध न दे रही हो. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चा देने के दौरान अगर भैंस दूध दे रही है तो इसका सबसे ज्यादा खराब उसकी अगली ब्यांत यानि बच्चा देने के बाद जो दूध देना शुरू करेगी तो उस पर पड़ेगा. ऐसा होने पर भैंस का दूध उत्पादन कम हो जाता है. साथ ही गर्भवती भैंस की एक नहीं कई बिन्दुओं पर खास देखभाल शुरू कर देनी चाहिए. 

और इस बात का भी हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि जब भैंस बच्चा देने वाली हो तो उसे घुमाने-फिराने में बहुत ऐहतियात बरतनी चाहिए. लेकिन ज्यादातर पशुपालकों का सवाल ये होता है कि हम कैसे पहचान करें कि भैंस अब बच्चा देने वाली है. इसकी पहचान उन लक्षणों को देखकर की जा सकती है जो भैंस बच्चा देने से पहले दिखाती है.  

ये हैं गर्भवती भैंस की देखभाल से जुड़े टिप्स  

  • भैंस अगर दूध दे रही हो तो ब्याने के दो महीने पहले उसका दूध सुखा दें.
  • दूध न सुखाने से अगले ब्यांत का उत्पादन घट जाता है.
  • गर्भावस्था के अंतिम दिनों में भैंस को रेल या ट्रक से नहीं ढोना चाहिए. 
  • भैंस को लम्बी दूरी तक पैदल नहीं चलाना चाहिए.
  • भैंस को ऊंची-नीची जगह और गहरे तालाब में नहीं ले जाना चाहिए. 
  • ऊंची-नीची जगह और गहरे तालाब में जाने से बच्चेदानी में बल पड़ सकता है.
  • भैंस को रोजाना हल्का व्यायाम कराना चाहिए. 
  • गर्भवती भैंस को ऐसे पशुओं से दूर रखना चाहिए जिनका गर्भपात हुआ हो.
  • भैंस के गर्भधारण और प्रसव की तारीख को कैलेंडर पर नोट कर लेना चाहिए. 
  • गर्भधारण को जैसे ही 310 दिन हों तो चौंकन्ने हो जाएं. 
  • भैंस के लिए सूरज की पूरी रोशनी का इंतजाम करें. 
  • सूरज की रोशनी से भैंस को विटामिन डी-3 मिलेगा. 
  • विटामिन डी-3 कैल्शियम बनाने में मदद करता है. 
  • विटामिन डी-3 और कैल्शियम से मिल्का फीवर होने की संभावना कम हो जाती है. 
  • भैंस को विटामिन ई और सिलेनियम का टीका लगवाएं, ये जेर गिरने में मदद करता है. 
  • भैंस को कैल्शियम की महंगी दवा पिलवाने की जगह पांच से 10 ग्राम चूना दिया जा सकता है.

बच्चा देने से पहले ये लक्षण दिखाती है भैंस 

भैंस बच्चा देने वाली है इसे इस तरह के लक्षणों से पहचाना जा सकता जैसे, लेवटि का पूर्ण विकास, पूंछ के आसपास मांसपेशियों का ढीला हो जाना, खाने-पीने में रूचि न दिखाना, योनिद्वार का ढीला होना, लगातार तरल पदार्थ निकलना और बार-बार उठना-बैठना. 

ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार  

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

POST A COMMENT