International Dog Day: इंसानों की तरह देश में कुत्तों के भी हैं ब्लड बैंक, सबसे ज्यादा होते हैं ब्लड ग्रुप 

International Dog Day: इंसानों की तरह देश में कुत्तों के भी हैं ब्लड बैंक, सबसे ज्यादा होते हैं ब्लड ग्रुप 

Animal Blood Bank आम इंसानों की तरह से देश में कुत्ते, गाय-भैंस और भेड़-बकरियों के भी ब्लड बैंक हैं. ब्लड की डिमांड भी खूब रहती है. लेकिन डोनर मुश्कि ल से मिलते हैं. इमरजेंसी के वक्त डोनर की ज्यादा जरूरत होती है. क्योंकि पशुओं के ब्लड की शेल्प लाइफ कम होती है तो ब्लड बैंक में ज्यादा दिनों तक स्टोर करके भी नहीं रखा जा सकता है. 

Advertisement
International Dog Day: इंसानों की तरह देश में कुत्तों के भी हैं ब्लड बैंक, सबसे ज्यादा होते हैं ब्लड ग्रुप हरियाणा ओर पंजाब में कुत्तों समेत दूसरे पशुओं के लिए भी ब्लड बैंक संचालित हैं.

Animal Blood Bank इंसानों की तरह से बीमार और चोटिल होने पर पशुओं को भी ब्लड की जरूरत होती है. डॉ. ग्रुप के हिसाब से ब्लड की जरूरत बताते हैं. लेकिन खास बात ये है कि इंसानों से ज्यादा पशुओं के ब्लड ग्रुप होते हैं. यही वजह है कि जरूरत के वक्त पशुओं के लिए ब्लड डोनर तलाशने पर भी मुश्किुल से मिलते हैं. खासतौर पर गाय-भैंस और कुत्तों के लिए ब्लड मिलना मुश्किाल हो जाता है. वजह है पशुओं को पालने वाले ब्लड डोनेट करने के मामले में जागरुक नहीं है. इंसानों की तरह से पशुओं को लेकर अफवाह पाले रहते हैं. उन्हें लगता है कि ब्लड डोनेट करने से उनके पशु को कुछ हो जाएगा. उसका दूध उत्पादन घट जाएगा. 

पंजाब-हरियाणा में हैं कुत्तों की ब्लड बैंक 

  • गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (GADVASU), लुधियाना में ब्लड बैंक है. 
  • लाल लाजपत राय वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (LUVAS), हिसार में भी ब्लड बैंक है. 
  • दिल्ल-एनसीआर में भी पशुओं का एक प्राइवेट ब्लड बैंक संचालित है.  
  • पांच साल पहले गडवासु में इस ब्लड बैंक की शुरुआत की गई थी. 
  • ब्लड बैंक बनाने में 50 लाख रुपये की लागत आई थी. 
  • एक हजार से ज्यादा केस में ब्लड और कंपोनेंट दिए जा चुके हैं. 
  • कुत्तों को यहां ब्लड, प्लाज्मा, आरबीसी और प्लेटलेट्स दिए जाते हैं.
  • डॉग अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 100 से 150 केस आते हैं.
  • यहां हर वक्त चार से पांच यूनिट ब्लड मौजूद रहता है. 
  • कुत्तों के ब्लड की लाइफ सिर्फ 35 से 40 दिन ही होती है. 
  • ज्यादा ब्लड और कंपोनेंट की जरूरत हो तो डोनर से संपर्क करते हैं. 

यहां कुत्तों संग गाय-भैंस के लिए भी है ब्लड बैंक

  • लुवास में भी सभी पशुओं के लिए एक ब्लड बैंक संचालित है. 
  • यहां कुत्तों संग गाय-भैंस को भी ब्लड चढ़ाने की सुविधा है. 
  • कुत्तों को एनीमिक होने के चलते ब्लड की ज्यादा जरूरत होती है. 
  • गाय-भैंस में फॉस्फोरस की कमी के चलते यूरिन में ब्लड आने लगता है.
  • चिचड़ गाय-भैंस का खून चूसती हैं, इस वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है. 
  • लुवास पशुपालकों में रक्तदान के लिए जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है. 
  • ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. तरुण, असिस्टेंट प्रोफेसर डोनर की कमी से परेशान हैं. 

किस पशु में कितने ब्लड ग्रुप होते हैं 

  • डॉ. तरुण ने किसान तक को बताया पशुओं में कितने ब्लड ग्रुप होते हैं. 
  • कुत्तों में सबसे ज्यादा 13 ब्लड ग्रुप होते हैं.
  • कुत्तों के बाद दूसरे नंबर पर गाय में 11 ब्लड ग्रुप होते हैं. 
  • बिल्लिंयों में तीन ब्लड ग्रुप होते हैं. 
  • पशुओं के ब्लड की शेल्फ लाइफ 35 से 40 दिन होती है. 
  • इंसानों में आठ ब्लड ग्रुप होते हैं. 

निष्कर्ष-

कुत्ते एनीमिक भी होते हैं. गाय-भैंस की तरह से सड़क पर एक्सीडेंट का शि‍कार भी होते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि इलाज के दौरान बहुत सारे कुत्ते सिर्फ इस वजह से मर जाते हैं कि उन्हें ब्लड या प्लाज्मा नहीं मिल पाता है. 

ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...

ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल

POST A COMMENT