Goat Lamb Care खासतौर पर बकरी पालन में री-प्रोडक्शन यानि बकरी द्वारा बच्चे देने सबसे अहम और बड़ा मुनाफा है. क्योंकि बकरी पालन दूध से ज्यादा मीट के लिए होता है और उसके लिए चाहिए बच्चे. औसत एक बकरी एक बार में दो बच्चे देती है. कुछ खास नस्ल की बकरियां तीन बच्चे भी देती हैं. लेकिन ये दो और तीन बच्चे मुनाफे में तभी बदलते हैं जब वो दो या तीन बच्चे जिंदा रहें. यही वजह है कि बच्चों की मृत्यु दर कम करने के लिए बकरी पालक पहले से तय करके एक खास वक्त पर बकरी से बच्चे पैदा करा रहे हैं. अब आने वाले सितम्बर-अक्टूबर में ऐसी बकरियां बच्चे देंगी. ये सब विपरीत मौसम से बच्चों को बचाने के लिए किया जाता है. फिर भी जन्म से पहले और जन्म के बाद देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है.
गोट एक्सपर्ट मोहम्मद इकबाल का कहना है कि बकरी के बच्चों की मृत्यु् दर कम करने के लिए ये जरूरी है कि हम उसकी देखभाल के साथ ही उसके खानपान का भी ध्यान रखें. उम्र के साथ उसका वैक्सीनेशन भी कराएं.
अगर आप साइंटीफिक तरीके से बकरी पालन कर रहे हैं तो फिर बकरी अपने शेड में सितम्बर-अक्टूबर में बच्चा देगी या फिर मार्च-अप्रैल में. ये मौसम का वो वक्त है जब ना तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही ज्यादा सर्दी. बावजूद इसके बकरी के बच्चे को उचित देखभाल की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today