Dairy: ऐसे करें डेयरी फार्म की सफाई, FSSAI के नियम भी पूरे होंगे और बीमारियां भी नहीं फैलेंगी
डेयरी और एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि डेयरी फार्म और पशु शेड में रोजाना कचरे को साफ करना पशुपालन की अच्छी आदतों में माना जाता है. इस तरह की सफाई लिए एक्सपर्ट ने कुछ सुझाव तैयार किए हैं. इन्हें अपनाकर डेयरी फार्म और पशु शेड में हर वक्त साफ-सफाई रखी जा सकती है.
डेयरी फार्म में रोजाना की सफाई का बहुत महत्व है. सफाई रहने से जहां पशुओं को बीमारी का खतरा नहीं रहता है, वहीं सफाई रखने से भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के नियम भी पूरे हो जाते हैं और जुर्माने आदि का डर नहीं रहता है. इतना ही नहीं डेयरी फार्म साफ रहने के चलते दूध भी दूषित नहीं होता है. अब तो बायो सिक्योरिटी के तहत सफाई के मानक अपनाने पर हर तरह की इंसानों और पशुओं को होने वालीं छोट-बड़ी बीमारियां भी नहीं होती हैं.
वहीं पशुओं की सेहत के लिए गौशाला में कचरे का निपटारा करना बेहद जरूरी है. जिससे की कूड़ा-करकट किसी भी तरह की बीमारी की वजह ना बने. फार्म से निकलने वाले गोबर को एक अच्छी खाद के रूप में चारे और दूसरे फसलों के लिए स्टोर किया जा सकता है. वहीं गोबर की खाद से किसान बायो गैस के रूप में एक्सट्रा कमाई भी कर सकते हैं.