ग्रामीण इलाकों में आज भी खेती के बाद पशुपालन व्यवसाय को आय का सबसे अच्छा और बड़ा जरिया माना जाता है. किसान खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खेती-बाड़ी के साथ पशुपालन का काम करते हैं. पशुपालन में भी किसानों के बीच गाय पालन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. गाय न सिर्फ दूध देती है, बल्कि खेती के लिए गोबर की खाद भी देती है, जिससे खेती की लागत भी कम आती है. जिसके चलते हर वर्ग के किसानों का झुकाव गाय पालन की ओर बढ़ रहा है.
अगर आप भी गाय पालने की सोच रहे हैं तो लाल कंधारी गाय पाल सकते हैं. लाल कंधारी गाय छोटे किसानों के लिए काफी फायदेमंद गाय है, क्योंकि इसकी देखभाल में ज्यादा खर्च नहीं आता और इसे खिलाने के लिए हमेशा हरे चारे की जरूरत भी नहीं पड़ती. माना जाता है कि गाय की इस नस्ल को कंधार के राजाओं ने चौथी सदी में विकसित किया था. इसे लखलबुंडा भी कहा जाता है. वहीं लाल कंधारी गाय प्रतिदिन 4 से 5 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. वहीं दूध देने की बात करें तो याह की यह नस्ल साल भर में लगातार 275 दिन दूध देती है.
ये भी पढ़ें: Cow Breed: एक ब्यांत में 3500 लीटर A2 दूध देती है गाय की ये नस्ल, कीमत भी है कम
इस नस्ल की गाय का मूल स्थान कंधार, तहसील नांदेड़, जिला महाराष्ट्र है. इसे 'लाखलबुंडा' के नाम से भी जाना जाता है. यह महाराष्ट्र के नांदेड़, परभणी, अहमदनगर, बीड और लातूर जिलों में पाई जाती है. इस नस्ल के पशु मध्यम आकार के और गहरे लाल रंग के होते हैं. यह नस्ल हल्के लाल से भूरे रंग में आती है. इसके सींग टेढ़े-मेढ़े, माथा चौड़ा, कान लंबे, कूबड़ और लटकती हुई त्वचा मुलायम, आंखें चमकदार और पीठ पर गोल काले धब्बे होते हैं. इस नस्ल के नर की औसत ऊंचाई 1138 सेमी और मादा की औसत ऊंचाई 128 सेमी होती है. यह नस्ल एक ब्यांत में औसतन 600 से 650 किलोग्राम दूध देती है, जिसमें वसा की मात्रा लगभग 4.5 प्रतिशत होती है. पहले ब्यांत के समय इस नस्ल की मादा की उम्र 30-45 महीने होनी चाहिए और इसका एक ब्यांत 12-24 महीने का होता है.
इस नस्ल की गायों को आवश्यकतानुसार चारा खिलाएं. फलीदार चारा खिलाने से पहले उसमें भूसा या अन्य चारा मिला दें. ताकि पेट फूलने या अपच की समस्या न हो. आवश्यकतानुसार चारा प्रबंधन नीचे दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Cow Breed: अधिक दूध देने के लिए मशहूर है गाय की ये नस्ल, कीमत भी है बहुत कम
बरसीम (पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी फसल), ल्यूसर्न (औसत), लोबिया (लंबी और छोटी किस्म), ग्वाराना, सेंजी, ज्वार (छोटा, पकने वाला, पका हुआ), मक्का (छोटा और पकने वाला), जई, बाजरा, हाथी घास, नेपियर बाजरा, सूडान घास आदि.
बरसीम घास, ल्यूसर्न घास, जई घास, भूसा, मकई की टहनियां, ज्वार और बाजरा भूसा, गन्ने की आग, दुर्वा घास, मक्का अचार, जई का अचार आदि.
पशुओं के अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें अनुकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों की आवश्यकता होती है. पशुओं को भारी बारिश, चिलचिलाती धूप, बर्फबारी, ठंड और परजीवियों से बचाने के लिए शेड की आवश्यकता होती है. सुनिश्चित करें कि चुने गए शेड में स्वच्छ हवा और पानी की पहुंच हो. फ़ीड भंडारण स्थान पशुओं की संख्या के अनुसार बड़ा और खुला होना चाहिए ताकि वे आसानी से भोजन खा सकें. पशु अपशिष्ट जल निकासी पाइप 30-40 सेमी चौड़ा और 5-7 सेमी गहरा होना चाहिए.
लाल कंधारी गाय छोटे किसानों के लिए किफायती और लाभदायक है. इस नस्ल की एक गाय 30 से 40 हजार रुपये में बिकती है. जबकि एक जोड़ी बैल 1 लाख रुपये तक बिकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today