ऊंट की घटती जनसंख्या को रोकने के लिए राजस्थान और गुजरात सरकार ने उठाया यह कदम ऊंट की घटती जनसंख्या को रोकने के लिए राजस्थान और गुजरात सरकार ने उठाया यह कदम
राजस्थान और गुजरात की सरकार ऊंट की घटती जनसंख्या को बढ़ाने में लगातार जुटी हुई है. ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा कई कदम भी उठाए जा रहे हैं ताकि इनको घटने से रोका जा सके. ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा क्या प्रयास किया जा रहा है आइये जानते हैं...
ऊंट की घटती जनसंख्या को रोकने का प्रयास किसान तक - Noida,
- Dec 22, 2022,
- Updated Dec 22, 2022, 11:26 AM IST
ऊंट की संख्या में आई गिरावट राजस्थान सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा हैं. राजस्थान में ऊंटों का इस्तेमाल कई अलग-अलग जगहों पर किया जाता है. ऐसे में उसकी संख्या में आई गिरावट परेशानी खड़ी कर सकती है. हाल ही में सरकार द्वारा बताए गए आकड़ों के मुताबिक 7 सालों में ऊंटों की संख्या में 1 लाख 48 हजार की गिरावट आई है. ऐसे में अब इसे रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. आइये जानते हैं क्या कर रही है राज्य सरकार.
राजस्थान सरकार द्वारा ऊंटों की संख्या को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास
- ऊंट की संख्या को बढ़ाने के लिए राज्य में ऊंट के दूध का संगठित बाजार और ऊंट डायरी स्थापित की है.
- ऊंटों की आबादी में लगातार कमी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने ऊंट के बछड़े व बछड़ियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ऊंट संरक्षण योजना शुरू की है. इस योजना के तहत ऊँट पालकों को दो किस्तों में कुल 10,000/- रुपये दिए जाएंगे. यह पैसा पशुपालकों को पैदा हुए प्रत्येक बछड़े व बछड़ियों के लिए 0-2 महीने और 1 वर्ष की आयु होने पर ही दिया जाएगा.
- ऊंटों के वध पर रोक लगाने और राजस्थान से उनके अस्थायी प्रवास या निर्यात को नियंत्रित करने के लिए राज्य में अधिनियम, 2015" को लागू किया है.
- राजस्थान सरकार, ऊंटों की सही देखभाल के लिए अपने अस्पतालों, उप-केंद्रों और मोबाइल इकाइयों के माध्यम से मुफ्त दवा वितरण के साथ मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल और मुफ्त स्वास्थ्य जांच प्रदान कर रही है.
- ऊंटों की घटती आबादी को बचाने के लिए, राजस्थान सरकार ने वर्ष 2014 में ऊंट को आधिकारिक राज्य-पशु घोषित किया था.
- राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर और लोकहित पशुपालक संस्थान; साड्डी, पाली प्रसंस्कृत दुग्ध उत्पाद जैसे आइसक्रीम, फ्लेवर्ड मिल्क आदि तैयार कर ऊंटनी के दूध को लोगों तक पहुंचाने और इसकी मांग बढ़ सके इसका प्रयास कर रही है.
- जूट के साथ ऊंट के बालों के उपयोग पर राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, राष्ट्रीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईटी), कोलकाता के साथ काम कर रहा है.
- रेशों से भरपूर ऊंट के गोबर से हस्तनिर्मित कागज और ईटें तैयार करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
- पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार ने मार्च 2021 के दौरान 340 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया, जहां 21600 ऊंटों के सुर्र रोग के लिए इलाज किया गया साथ ही ऊंट पालन का प्रशिक्षण भी दिया गया.
ऊंटों की आबादी में 11% गुजरात का योगदान, संख्या बढ़ाने को लेकर क्या कर रही सरकार
गुजरात राज्य की सरकार ऊंटों की स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के प्रावधान के माध्यम से ऊंटों की आबादी के संरक्षण और प्रसार के लिए उत्सुक है.
कच्छ के धोरी में ऊंट पालन केंद्र वैज्ञानिक तरीके से और शुद्ध प्रजनन के माध्यम से ऊंटों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से उनका पालन कर रहा है.
गुजरात राज्य की सरकार ने कच्छ क्षेत्र में ऊंट के दूध की खरीद और प्रसंस्करण की व्यवस्था की सहायता प्रदान की है.