Luxury diet: अच्छी नस्ल का सीमन तैयार करने के लिए यहां सांड और भैंसों को दी जाती है लग्जरी खुराक

Luxury diet: अच्छी नस्ल का सीमन तैयार करने के लिए यहां सांड और भैंसों को दी जाती है लग्जरी खुराक

उत्तर प्रदेश में गाय और भैस के अच्छी नस्ल के संवर्धन के लिए लखनऊ के रहमान खेड़ा स्थित अतिहिमीकृत  विर्य उत्पादन केंद्र का संचालन किया जा रहा है. पशुधन विभाग द्वारा संचालित होने वाले इस केंद्र से प्रतिदिन 10000 डोज  सीमन का उत्पादन किया जाता है. गायों और भैस की उन्नतशील प्रजाति में सुधार लाने हेतु कृत्रिम गर्भाधान के उत्पादन में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए अच्छी गुणवत्ता का सीमन तैयार किया जाता है

Advertisement
Luxury diet: अच्छी नस्ल का सीमन तैयार करने के लिए यहां सांड और भैंसों को दी जाती है लग्जरी खुराकगाय और भैंस की उन्नत नस्ल के सीमन यहाँ होता हैं तैयार

उत्तर प्रदेश में गाय और भैंस के अच्छी नस्ल के संवर्धन के लिए लखनऊ के रहमान खेड़ा स्थित अतिहिमीकृत  विर्य उत्पादन केंद्र का संचालन किया जा रहा है. पशुधन विभाग द्वारा संचालित होने वाले इस केंद्र से प्रतिदिन 10000 डोज  सीमन का उत्पादन किया जाता है. गायों और भैस की उन्नतशील प्रजाति में सुधार लाने हेतु कृत्रिम गर्भाधान के उत्पादन में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए अच्छी गुणवत्ता का सीमन तैयार किया जाता है.  केंद्र पर सांड और भैंस से फिर सीमन तैयार करने के लिए उन्हें अच्छी खुराक भी दी जाती है. पशुधन विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ नीरज गुप्ता के द्वारा बताया गया कि केंद्र से सीधे किसान या पशुपालक को सीमन प्राप्त नहीं होता है बल्कि पशुधन विकास परिषद को उपलब्ध कराया जाता है और यहां से केंद्रों को वितरित किया जाता है.

गाय और भैंस की उन्नत नस्ल के सीमन यहां होते हैं तैयार

अच्छी नस्ल की गाय और भैंस की नस्लें में वृद्धि हो इसलिए यहां पर विभिन्न प्रजाति के सांड और भैसें भी मौजूद हैं. इन प्रजातियों में मुख्य रूप से साहिवाल के 56 सांड, हरियाणा नस्ल के 3, गिर नस्ल के 4 मुर्रा प्रजाति की 55 भैसें हैं जिनसे यहां सीमन प्राप्त किया जाता है. इन सांड और भैंसों के रहने के लिए अलग-अलग यहां पर सेड बने हुए हैं. केंद्र पर सांड और भैंस उसे सप्ताह में दो बार सीमन प्राप्त किया जाता है और इन्हें बड़े-बड़े कंटेनर में फ्रीजर युक्त रखा जाता है. सीमन की गुणवत्ता को निर्धारित करने के लिए अत्याधुनिक मशीनें केंद्र पर उपलब्ध है. वहीं सीमन का परीक्षण पैकिंग का कार्य मशीनों द्वारा किया जाता है. मशीनों से परीक्षण करने पर यदि सीमन में 70% से कम शुक्राणु पाए जाते हैं तो उन्हें निरस्त कर दिया जाता है.  सीमन प्राप्त करने वाले कक्ष अत्याधुनिक मशीनों और साफ-सफाई से युक्त हैं. वही सीमन का वितरण पशुधन विकास परिषद के माध्यम से किया जाता है.

ये भी पढ़ें :OMG! मेमना एक करोड़ में बिकने को तैयार, लेकिन चरवाहे ने किया इनकार, वजह कर देगी हैरान

यहां सांड और भैंसों को दी जाती है लग्जरी खुराक(Luxury diet)

रहमान खेड़ा स्थित अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र में सांड और भैंसे से सीमन का उत्पादन किया जाता है. यहां पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए उनके रहने के साथ-साथ उनके पोषण पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. इन्हें खाने के लिए 300 से 400 किलो वजन वाले सांड के लिए 4 किलो भूसा, 4 किलो मक्का के साथ सोयाबीन, चोकर, पॉलिश राइस, अश्वगंधा, हरा चारा, और चुकंदर दिए जाते हैं.

 

POST A COMMENT