डेयरी फार्म में बंधी गायFodder and Water for Animals सर्दियों के मौसम में भी पशुओं को पिलाए जाने वाले पानी पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है. हालांकि ये बात सुनने में बहुत अजीब लगती है कि सर्दियों में भी पानी की वजह से गाय-भैंस बीमार हो सकते हैं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दियों के मौसम में पशुओं को पिलाए जाने वाले पानी और दिनभर खिलाए जाने वाले हरे चारे में बैलेंस रखना बहुत जरूरी हो जाता है. क्योंकि अगर दोनों में से किसी भी एक की मात्रा ज्यादा या कम हुई तो फिर पशुओं को परेशानी हो सकती है.
क्योंकि हरे चारे में भी पानी की मात्रा होती है. यही पानी की मात्रा पशुओं के पेट को खराब करती है. क्योंकि सर्दियों के दौरान हरा चारा भरपूर मात्रा में मिल जाता है. इसलिए बहुत सारे पशुपालक दिनभर पशुओं को हरा चारा ही खिलाते हैं. लेकिन ज्यादा मात्रा में सीधे हरा चारा खिलाना पशुओं को नुकसान पहुंचाता है.
फोडर एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दियों के दौरान सुबह के वक्त ओस गिरती है. ओस के चलते चारा गीला हो जाता है. इसके अलावा चारे में भी नमी की मात्रा भरपूर होती है. अगर हरे चारे में पानी की बात करें तो एक किलो हरे चारे में औसत तीन से चार लीटर तक पानी होता है. अब पशुओं को हरा चारा भी खाने को भरपूर दिया जाता है. अगर मामूली से मामूली 10 किलो चारा भी खाने को दिया तो 30 से 40 लीटर तक पानी की पूर्ति तो सिर्फ चारे से ही हो जाती है. इसके अलावा पशुओं को बाड़े में पानी पीने के लिए भी दिया जाता है. अब ऐसे में इसी बात का खास ख्याल रखा जाता है कि पशु हरा चारा कितना खा रहा है और उसे पीने के लिए पानी कितना देना है.
एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो दूध देने वाली गाय-भैंस के लिए पानी की बहुत जरूरत होती है. क्योंकि पानी की कमी का असर दूध उत्पादन पर भी पड़ता है. गाय अगर दूध दे रही है तो दिनभर में उसे कम से कम 30 से 50 लीटर पानी पीने के लिए चाहिए. अगर दूध देने वाली भैंस है तो उसे दिनभर में 40 से 70 लीटर पानी की जरूरत होती है. सर्दियों में जमीन से निकला सामान्य पानी पिलाना चाहिए. नल की सप्लाई वाला पानी है तो वो बहुत ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए. करना तो ये चाहिए साफ हौज या बर्तन में सामान्य तापमान वाला पानी पशु के सामने ही रख देना चाहिए, जिससे जब भी उसे प्यास लगे तो वो जरूरत के हिसाब से पी ले.
ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा
ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today