Stray Animals: आ गया सुप्रीम कोर्ट का आदेश, लेकिन कहां जाएंगे 50 लाख छुट्टा गाय-बैल 

Stray Animals: आ गया सुप्रीम कोर्ट का आदेश, लेकिन कहां जाएंगे 50 लाख छुट्टा गाय-बैल 

SC on Stray Animals ज्यादातर राज्यों में गौशालाओं की बड़ी संख्या है, लेकिन छुट्टा गाय-बैल की बढ़ती संख्या के मुकाबले गौशालाएं छोटी पड़ रही हैं. केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय की एक रिपोर्ट बताती है कि सबसे ज्यादा बुरा हाल राजस्थान और यूपी का है. देश के 50 फीसद छुट्टा गाय-बैल इन्हीं दो राज्यों में घूम रहे हैं. 

Advertisement
Stray Animals: आ गया सुप्रीम कोर्ट का आदेश, लेकिन कहां जाएंगे 50 लाख छुट्टा गाय-बैल गर्मी में पशुओं का कैसे रखें खयाल

SC on Stray Animals सुप्रीम कोर्ट ने सड़कों पर घूमने वाले छुट्टा जानवरों पर बड़ा आदेश दिया है. स्कूल-कॉलेज और अस्पताल के आसपास से भी छुट्टा जानवरों को हटाने की बात कही गई है. वहीं जिन स्कूल-कॉलेज और अस्पताल में छुट्टा जानवर अंदर घुसते हैं वहां तारबंदी करने के आदेश दिए गए हैं. छुट्टा जानवरों में गाय-बैल और कुत्ते शामिल हैं. अब अगर ऐसे में सिर्फ गाय-बैल की ही बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुातबिक देश में छुट्टा गाय-बैल की संख्या 50 लाख है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर कोर्ट के आदेश पर इन्हें हटाया जाता है तो फिर छुट्टा गाय-बैल को कहां रखा जाएगा. 

न तो देश में इतनी गौशालाएं हैं और जो हैं भी तो उनके अंदर इतनी जगह और संसाधन नहीं है कि वहां 50 लाख छुट्टा गाय-बैल को रखा जा सके. हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद सड़क पर होने वाले एक्सीडेंट में कमी आएगी. सड़क पर राहगीरों को भी छुट्टा पशु निशाना नहीं बनाएंगे. क्योंकि अभी हो ये रहा है कि गाय-बैल के झुंड कहीं खेतों में खड़ी फसल को चर रहे हैं तो कभी सड़कों पर एक्सीडेंट का सबब बन रहे हैं. 

यूपी-राजस्थान में घूम रहे 25 लाख छुट्टा गाय-बैल  

केन्द्रीय पशुपालान और डेयरी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 20वीं पशुधन गणना से पता चला है कि 50.21 लाख छुट्टा गाय-बैल देश की सड़कों पर घूम रहे हैं. इसमे से 12.72 लाख गाय-बैल अकेले राजस्थान में घूम रहे हैं. जबकि यूपी में 11.84 लाख गाय-बैल सड़कों पर छुट्टा घूम रहे हैं. मध्य प्रदेश में 8.53 लाख गाय-बैल, गुजरात में 3.44 गाय-बैल और छत्तीसगढ़ में 1.85 लाख गाय-बैल सड़क पर छुट्टा घूम रहे हैं. 

23 राज्य ऐसे भी जहां सिर्फ 5 लाख छुट्टा पशु हैं 

20वीं पशुधन गणना की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 23 राज्य ऐसे हैं जहां 5 लाख से भी कम 496951 छुट्टा गाय-बैल सड़कों पर घूम रहे हैं. यह वो आंकड़ा है जो यूपी और राजस्थान के 50 फीसद के मुकाबले 10 फीसद ही है. इन 23 राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडू, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा आदि हैं. 

यहां की सड़कों पर सबसे कम हैं गाय-बैल 

देश के सात राज्य ऐसे भी हैं जहां की सड़कों पर ना के बराबर छुट्टा गाय-बैल घूम रहे हैं. नॉर्थ-ईस्ट के ऐसे सात राज्यों में मणिपुर में 2, मेघालय 2344, मिजोरम 70, नागालैंड 115, अरुणाचल प्रदेश 659, सिक्किम में 57 और त्रिपुरा में 3361 छुट्टा गाय-बैल सड़क पर घूम रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा

ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल

POST A COMMENT