Shrimp Export: कितनी देर तक टिकेगी ऑस्ट्रेलिया को झींगा बेचने की खुशी, जानें कैसा है बाजार 

Shrimp Export: कितनी देर तक टिकेगी ऑस्ट्रेलिया को झींगा बेचने की खुशी, जानें कैसा है बाजार 

Shrimp Export to Australia अमेरिका ने जब से भारतीय सीफूड पर 50 फीसद का टैरिफ लगाकर एक बड़ा झटका दिया है तो उसके बाद ये एक बड़ी राहत वाली खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय झींगा पर से बैन हटा लिया है. इसका सबसे बड़ा फायदा आंध्र प्रदेश के झींगा किसानों को मिलेगा. 

Advertisement
Shrimp Export: कितनी देर तक टिकेगी ऑस्ट्रेलिया को झींगा बेचने की खुशी, जानें कैसा है बाजार Heavily-subsidised Indian farm-raised shrimp accounts for 40% of US shrimp imports. 

Shrimp Export to Australia आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन मंत्री नारा लोकेश ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर गए थे. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने एक लम्बे वक्त से झींगा पर चले आ रहे बैन को हटाने की घोषणा कर दी है. अब झींगा उत्पादन किसान ऑस्ट्रेलिया को झींगा एक्सपोर्ट कर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया के इस कदम से झींगा किसानों में खुशी है. गौरतलब रहे आंध्र प्रदेश झींगा उत्पादन के मामले में एक बड़ा राज्य है. और यहां के किसान अमेरिका के सीफूड एक्सपोर्ट पर 50 फीसद टैरिफ लगने से खासे परेशान है. 

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस कदम से उनमे उम्मीद की एक किरण जागी है. लेकिन झींगा एक्सपर्ट का इस बारे में कुछ और ही कहना है. झींगा की खपत के मामले में ऑस्ट्रेलिया को छोटे बाजार के तौर पर देखा जा रहा है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में भी झींगा का उत्पादन होता है. साथ ही झींगा को होने वालीं बीमारी का खतरा अभी भी बरकरार है. इसी बीमारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय झींगा को बैन किया था. 

क्या है ऑस्ट्रेलिया का झींगा बैन मामला 

एक न्यूज मीडिया संस्थान में छपी खबर की मानें तो ऑस्ट्रेलिया ने छिले हुए भारतीय झींगा पर से बैन हुआ है. मंत्री नारा लोकेश के साथ हुई बैठक के बाद ऑस्ट्रेलिया में ये निर्णय लिया गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया ने सफेद धब्बे और पीले सिर वाली बीमारियों के चलते भारतीय झींगा को अपने यहां बैन कर दिया था. भारत से ऑस्ट्रेलिया को छिला हुआ यानि छिलका उतरा हुआ झींगा भारत से एक्सपोर्ट होता था. और सबसे ज्यादा झींगा आंध्र प्रदेश से जाता था. 

ऑस्ट्रेलिया की इस घोषणा पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

झींगा एक्सपर्ट ने किसान तक से हुई बातचीत में बताया कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा हटाए गए बैन से भारत के झींगा उत्पादक किसानों को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है. क्योंकि झींगा के मामले में ऑस्ट्रेलिया एक छोटा बाजार है. और खासतौर पर अमेरिका से तुलना की जाए तो और भी ज्यादाछोटा है. ऑस्ट्रेलिया को जो भी झींगा एक्सपोर्ट वो साल का ज्यादा से ज्यादा पांच से 10 हजार टन ही होगा. और ये आंकड़ा भी कब तक चलेगा इसका भी कोई भरोसा नहीं है. क्योंकि झींगा का उत्पादन तो ऑस्ट्रेलिया भी करता है. और दूसरी बात ये कि अमेरिका को हम चार से साढ़े चार लाख टन झींगा एक्सपोर्ट करते थे. तो भरपाई के नाम पर ये कुछ भी नहीं है. 

ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा

ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल

POST A COMMENT