आकाशवाणी मथुरा-वृंदावन केन्द्र प्रस्तुत करता है केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा के सहयोग से सीआईआरजी बकरी पालन, रेडियो पाठशाला, वैज्ञानिक बकरी पालन. ये वो शब्द हैं जो आने वाली 26 जनवरी से रेडियो पर सुनाई देंगे. हालांकि यूपी के चार रेडियो स्टेशन ही इसे प्रसारित करेंगे. लेकिन इसे लाखों लोग सुन सकेंगे. ये एक शुरुआत है. इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को बकरी पालन के बारे में जानकारी देना है. साथ ही ये भी बताया जाएगा कि वैज्ञानिक तरीके को अपनाकर आप कैसे बकरी पालन कर सकते हैं.
इसके लिए सीआईआरजी ने ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के साथ एक अनुबंध किया है. चार प्रमुख रेडियो स्टेशन मथुरा, झांसी, वाराणसी और नजीबाबाद से बकरी की रेडियो पाठशाला प्रसारित की जाएगी. ये 10 कड़ियों का कार्यक्रम होगा. गौरतलब रहे सीआईआरजी हमेशा वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन पर ही जोर देता है.
ये भी पढ़ें: Meat Export: यूरोप में बफैलो मीट और डेयरी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट को लेकर शुरू हुई चर्चा, जानें वजह
सीआईआरजी से जुड़े जानकारों की मानें तो रेडियो पर आने वाले कार्यक्रम में वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन कर कैसे मृत्यु दर को कम किया जाएगा इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी. साथ ही 10 कड़ियों के इस कार्यक्रम में छह खास बातों पर चर्चा की जाएगी.
बकरी पालते वक्त क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
बकरी को बीमारी से बचाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए.
कम खर्चे में कैसे बकरी पालन कर सकता है किसान.
किसान के लिए बकरी पालन भी बन सकता है आय का साधन.
किस नस्ल की बकरी का पालन करने से होगा फायदा.
बकरी को बेचने के लिए कहां हैं बाजार.
बकरी की रेडियो पाठशाला अभी ऑल इंडिया रेडियो के चार स्टेशन से ही प्रसारित होगी. ये चारों स्टेशन यूपी के हैं. कार्यक्रम की शुरुआत 26 जनवरी की शाम से हो जाएगी. पाठशाला 26 जनवरी की शाम वाराणसी से शुरू होगी और हर शुक्रवार की शाम आप इसे सुन सकेंगे. वहीं 27 जनवरी की शाम नजीवाबाद से शुरू होगी और हर शनिवार को कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा. मथुरा स्टेशन से कार्यक्रम 28 जनवरी की शाम 6.15 बजे प्रसारित होगा और हर रविवार को प्रसारित किया जाएगा. जबकि झांसी स्टेशन से ये कार्यक्रम 29 जनवरी की शाम प्रसारित होगा और हर सोमवार को आया करेगा.
ये भी पढ़ें: Bird Flu: पोल्ट्री फार्मर के लिए आई बड़ी खबर, फरवरी तक इन 5 बातों का रखें खास ख्याल
सीआईआरजी और ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से बकरी पालन पर शुरू होने वाली पाठशाला कई मायनों में खास होगी. इस पाठशाला में जहां बकरी पालन के बारे में सीखने को मिलेगा, वहीं इनाम जीतने का मौका भी मिल रहा है. कार्यक्रम के आखिर में दो सवाल पूछे जाएंगे. जो भी इसका सही उत्तर देगा उसे इनाम दिया जाएगा. पाठशाला में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी आम नागरिक Whatsapp नंबर 84392 06238 और इमेल आईडी kirshipathshala@gmail.com पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today