Goat Milk: बकरी को खि‍लाया ये दो तरह का दाना-चारा तो खूब देगी दूध, हेल्दी होगा बच्चा 

Goat Milk: बकरी को खि‍लाया ये दो तरह का दाना-चारा तो खूब देगी दूध, हेल्दी होगा बच्चा 

बकरी पालन में दूध उत्पादन के साथ ही बकरी पालक को ये उम्मीद भी रहती है कि बकरी का आने वाला बच्चा हेल्दी होगा. गोट एक्सपर्ट का मानना है कि बकरी पालन में सबसे ज्यादा और बड़ा मुनाफा बकरी के बच्चों से ही होता है. लेकिन ज्यादा और अच्छा दूध मिले, बच्चा हेल्दी हो इसके लिए जरूरी है कि बकरी के खानपान पर भी ध्यान दिया जाए. 

Advertisement
Goat Milk: बकरी को खि‍लाया ये दो तरह का दाना-चारा तो खूब देगी दूध, हेल्दी होगा बच्चा स्टाल फीड करतीं जखराना नस्ल की बकरियां. फोटो क्रेडिट-किसान तक

भेड़-बकरी हो या गाय-भैंस, उन्हें उनके काम के हिसाब से तीन तरह का दाना-चारा खि‍लाया जाता है. जैसे बकरी की बात करें तो बकरी अगर दूध दे रही है तो उसका दाना-चारा अलग होगा. बच्चा देने वाली है तो उसकी खुराक कुछ अलग हटकर होगी. इतना ही नहीं, अगर बकरी दूध नहीं दे रही, बच्चा देने की तैयारी भी नहीं है तो गोट एक्सपर्ट के मुताबिक उसकी खुराक भी तय करनी होगी. तभी वो ग्रोथ करेगी. ऐसी बकरियों को ड्राई बकरी कहा जाता है. 

लेकिन ये तय है कि अगर आपने दूध देने वाली और बच्चा देने को तैयार बकरी की खुराक एक्सपर्ट के मुताबिक तय की तो फिर वो दूध तो ज्यादा देगी ही बच्चा भी हेल्दी होगा. क्योंकि बकरी बच्चा देने के बाद ही दूध देना शुरू करती है. इसलिए हर बकरी पालक की कोशिश होती है कि उसकी बकरी ज्यादा दूध दे, बकरी जो दूध दे वो क्वालिटी का हो. इसलिए अगर बच्चा और दूध देने वाली बकरी को दाना-चारा खिलाने में जरा भी कंजूसी बरती तो इसका असर होने वाले बच्चे और बकरी दोनों पर ही पड़ता है.  

ये भी पढ़ें- Goat Farming: बकरी पालन से पहले क्यों जरूरी है ट्रेनिंग लेना, पढ़ें एक्सपर्ट क्या बोले इस बारे में

बच्चा हेल्दी चाहिए तो गर्भवती बकरी का दाना-चारा बढ़ा दें

रिटायर्ड गोट साइंटिस्ट एचए तिवारी का कहना है कि जब बकरी को गर्भवती कराना हो तो उसी के साथ ही उसकी खुराक बढ़ा दें. हरा चारा और दाने की मात्रा बढ़ा दें. गर्भवती कराने से दो हफ्ते पहले ही बकरी की सामान्य खुराक 3 किलो दाना हर महीने में 100 से 200 ग्राम दाना और बढ़ा दें. इतना ही नहीं जब बकरी बच्चा देने वाली हो तो उससे एक-दो हफ्ते पहले सामान्य खुराक में दाने की मात्रा 300 से 400 ग्राम तक बढ़ा दें. जितना हो सके बकरी को पौष्टिाक किस्म का हरा चारा खिलाएं.

दूध देने वाली बकरी का ऐसा हो दाना-चारा 

एचए तिवारी ने बताया कि दूध देने वाली बकरी को भी ज्यादा खुराक की जरूरत होती है. एक लीटर तक दूध देने वाली बकरी को हर रोज 300 ग्राम तक दाना खिलाना चाहिए. दाना दिन में कम से कम दो बार में दें. साथ ही दिनभर में हरा और सूखा चारा मिलाकर करीब 4 किलो वजन तक खाने को दें. सामान्य मौसम में 20 किलो वजन की बकरी को 700 एमएल तक पानी पिलाना चाहिए. वहीं गर्मी के मौसम में यह मात्रा डेढ़ गुनी कर देनी चाहिए.     

ये भी पढ़ें- Goat Farming: 100 से लेकर 500 भेड़-बकरी पालने तक पर कितनी मदद दे रही सरकार, पढ़ें‍ डिटेल

 

POST A COMMENT