इस गौशाला में गायों की कुंडली बनाई जाती हैCow Disease पशु छोटे भेड़-बकरी हों या बड़े पशु गाय-भैंस, बीमारियां तो सभी के साथ लगी रहती हैं. वक्त पर इलाज मिलने से ये ठीक भी हो जाती हैं. लेकिन परेशानी तब होती है जब इन बीमारियों में लापरवाही बरती जाती है. या अनजाने में पशुपालक इनकी तरफ ध्यान नहीं दे पाते हैं. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो पशुओं की हर एक बीमारी के लिए ये कोई जरूरी नहीं है कि उन्हें पशु चिकित्सकों के पास ले जाने पड़े. कई बार तो घर पर किए गए घरेलू इलाज से ही ये बीमारियां सही हो जाती है. लेकिन लापरवाही होने पर ये बीमारियां बिगड़ जाती हैं और ऐसे वक्त में सिर्फ पशु चिकित्सक ही इलाज कर सकता है.
लेकिन शुरुआती दौर में ही घरेलू उपाय अपनाकर इलाज शुरू कर दिया जाए तो फिर परेशानी बड़ी नहीं बनती है. ऐसी ही कुछ बीमारियों के बारे में एक्सपर्ट बता रहे हैं जिनका इलाज घर पर करना मुमकिन है. क्योंकि खासतौर पर गायों को होने वाली आम बीमारियां पशुपालक की लागत को बढ़ा देती हैं. बीमारी के चलते गाय की मामूली सी परेशानी का असर उसके दूध उत्पादन को प्रभावित करता है, जबकि गाय चारा अपनी जरूरत के मुताबिक ही खाती है.
गाय के जूं और किलनी होने के दौरान नीम के पत्तों को पानी में उबालकर गाय के शरीर पर स्प्रे करें. या फिर एक कपड़े को नीम के पानी में डालकर कपड़े से पशु को धोना चाहिए. इस उपाय को कई दिन लगातार करने से गाय की जूं और किलनी की परेशानी दूर हो जाती है.
किसी भी पशु को निमोनिया बहुत परेशान करता है. डॉक्टरों की मानें तो पानी में बहुत ज्यादा देर तक भीगने की वजह से निमोनिया होता है. निमोनिया होने पर गाय का तापमान बढ़ जाता है, सांस लेने में दिक्कत होती है और उसकी नाक बहने लगती है. गाय में ये लक्षण दिखने पर उबलते पानी में तारपीन का तेल डालकर उसकी भांप पशु को सुंघानी चाहिए. इसके साथ ही पशु के पंजार में सरसों के तेल में कपूर मिलाकर मालिश करनी चाहिए. गाय को सर्दी के मौसम में निमोनिया से बचाने के लिए उसके शेड में गर्मी करनी चाहिए.
गाय के प्रसव के बाद जेर पांच घंटे में गिर जानी चाहिए. अगर ऐसा न हो तो गाय दूध भी नहीं देती. अगर ऐसा हो तो फौरन ही पशुओं के डॉक्टर से सलाह लेकर जेर से जुड़े उपाय अपनाने चाहिए. इसके साथ ही पशु के पिछले भाग को गर्म पानी से धोना चाहिए. और ख्याल रहे कि किसी भी हाल में जेर को ना तो हाथ लगाएं और ना ही जेर को खींचने की कोशिश करनी चाहिए.
चोट या घाव में कीड़े पड़ने से कोई भी पशु बहुत ज्याहदा परेशानी महसूस करता है. जब भी पशु के शरीर पर कोई भी चोट या घाव देखें तो फौरन ही उसकी गर्म पानी में फिनाइल या पोटाश डालकर सफाई करनी चाहिए. घाव में अगर कीड़े हों तो एक पट्टी को तारपीन के तेल में भिगोकर पशु के उस हिस्सेट पर बांध देनी चाहिए. मुंह के घावों को हमेशा फिटकरी के पानी से धोना चाहिए. लेकिन साथ ही साथ घाव से जुड़े उपाय जानने के लिए डॉक्टार से से संपर्क जरूर करना चाहिए.
योनि में इंफेक्श न तब बनता है जब बच्चाु देने के बाद गाय की जेर आधी शरीर के अंदर और आधी बाहर लटक जाती है. ऐसा होने पर गाय के शरीर का तापमान बढ़ जाता है और योनि मार्ग से बदबू आने लगती है. इसके साथ ही पशु की योनि से तरल पदार्थ रिसने लगता है. इस स्थिति में पशु चिकित्सक की निगरानी में गाय के उस हिस्से को गुनगुने पानी में डिटॉल और पोटाश मिलाकर साफ करना चाहिए.
गाय को दस्तफ और मरोड़ होने पर वो पतला गोबर करने लगती है. डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी पशु को इस तरह की परेशानी तब होती है जब पशु के पेट में ठंड लग जाए. अगर ऐसा होता है तो इस दौरान गाय को हल्का आहार देना चाहिए जैसे चावल का माड़, उबला हुआ दूध, बेल का गुदा आदि. वहीं साथ ही बछड़े या बछड़ी को दूध कम पिलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- मीट उत्पादन में 5वीं से 4 पोजिशन पर आया भारत, दूध-अंडे में पहले-दूसरे पर बरकरार
ये भी पढ़ें- जरूरत है अंडा-चिकन को गांव-गांव तक पहुंचाकर नया बाजार तैयार किया जाए-बहादुर अली
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today