Animal Winter Care: एनिमल एक्सपर्ट की बताई 15 टिप्स पर किया काम तो सर्दियों में बीमार नहीं होंगी गाय-भैंस
सर्दियों के मौसम में पशुओं की खास देखभाल और उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए ये जरूरी है कि उन्हें हरा चारा देने के तरीके, मिनरल्स में किन चीजों को शामिल करना है, पीने का पानी कैसे और कब देना है, साथ ही दिनभर में खुराक कितनी बार और किस वक्त पर देनी है इसका प्लान बना लिया जाए.
Advertisement
सर्दी में गाय-भैंस की ऐसे करें देखभाल. (फाइल फोटो)
पशुपालन की लागत में चारे के बाद बड़ा हिस्सा उनकी बीमारियों पर होने वाला खर्च है. बीमारी छोटी हो या बड़ी उसके चलते पशुपालक को दो तरफा नुकसान होता है. एक तो डॉक्टर और दवाई का खर्च, दूसरा बीमारी के चलते उत्पादन कम हो जाता है. और किसी एक गाय-भैंस के भी बीमार पड़ने पर फार्म की कुल लागत गड़बड़ा जाती है. यही वजह है कि सर्दियों के दो महीने (दिसम्बर-जनवरी) पशुपालन में बहुत खास माने जाते हैं. पशुपालन से जुड़े उत्पादन ही नहीं और भी दूसरे मामलों में ये दो महीने बहुत खास होते हैं. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो इस दौरान सर्दियों का मौसम अपने चरम पर होता है.
सर्द हवाएं चलने के साथ ही गलन महसूस होने लगती है. रात और सुबह के वक्त ओस की बूंदें भी गिरने लगती हैं. कई-कई दिन तक तो धूप भी नहीं निकलती है. कुछ मौसमी बीमारियां तो पशुओं के लिए जानलेवा भी साबित होती हैं. पशुओं का दूध भी कम हो जाता. लेकिन एक्सपर्ट की सलाह पर कुछ ऐहतियाती कदम उठा लिए जाएं तो आर्थिक नुकसान से बचने के साथ ही हमारे पशु भी हेल्दी रहेंगे.