
उत्तर प्रदेश इन दिनों तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी की चपेट में है. तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश के किसान बारिश के लिए आसमान के बादलो से उम्मीद लगा कर बैठे हैं. पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालात हो चुके हैं. ऐसे में अगले दो-तीन दिन के भीतर बारिश नहीं हुई धान और खरीफ की खेती को बड़ा नुकसान होगा. वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 6 सितंबर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में 6 सितंबर से गरज चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं. आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. वहीं लोगों को बारिश के चलते गर्मी से राहत भी मिलेगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 5 सितंबर को पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को सोनभद्र, चंदौली ,मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज में बारिश की संभावना है. इसके साथ कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर ,हमीरपुर और महोबा में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें :Crops In September: सितंबर के महीने में गाजर-टमाटर के साथ उगाएं ये सब्जियां, मिलेगा शानदार रिजल्ट
उत्तर प्रदेश के ललितपुर, झांसी, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर ,वाराणसी, गाजीपुर, बलिया , आजमगढ़, सुल्तानपुर ,अमेठी,लखनऊ ,हरदोई ,शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत और सीतापुर में एक दो जगह पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है जबकि लखीमपुर खीरी ,सीतापुर ,बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर ,बस्ती ,अंबेडकर नगर ,संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज ,कुशीनगर और देवरिया में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 6 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थान पर ही बारिश की संभावना है. प्रदेश में 7 और 8 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. 7 सितंबर को पूर्वी यूपी में कई जगहों पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है.