UP Weather Today: यूपी में अगले 48 घंटे में बदल जाएगा मौसम, कड़ाके वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार

UP Weather Today: यूपी में अगले 48 घंटे में बदल जाएगा मौसम, कड़ाके वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा- गाजियाबाद में भी अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है. दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच रह रहा है. 

यूपी में धुंध जैसी स्थिति दिन में बनती दिख रही है. (Photo- Kisan Tak)यूपी में धुंध जैसी स्थिति दिन में बनती दिख रही है. (Photo- Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Dec 15, 2023,
  • Updated Dec 15, 2023, 7:31 AM IST

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ रहा है. रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि दिन में निकल रही धूप लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत दे रही है. लेकिन अगले दो दिनों में दिन में निकलने वाली धूप भी बंद हो जाएगी. राजधानी लखनऊ में अभी कड़ाके की ठंडक नहीं पड़ रही है, लेकिन सर्दी अपना असर दिखाने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो 15 दिसंबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं- कहीं छिछला से मध्यम कोहरा पड़ सकता है. इसकी सतही दृश्यता 200 मीटर से 999 मीटर तक होने की संभावना है. लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 16 और 17 दिसंबर को भी इसी तरह का मौसम और कोहरा पड़ने की प्रबल संभावना है. वहीं, 18, 19 और 20 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान भी कही कही मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है. बरेली में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आने से ठंड तेजी से बढ़ी है. सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश का पूरा मौसम बदल जाएगा. फिलहाल बारिश का कोई भी पूर्वानुमान अभी नहीं है, लेकिन कोहरा, शीतलहर और सर्दी अधिक बढ़ने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें- Michaung Cyclone: मिचौंग तूफान पर CM स्टालिन का दावा, चेन्नई में बारिश का 47 साल का टूटा रिकॉर्ड

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा- गाजियाबाद में भी अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है. दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच रह रहा है. इसी तरह नजीबाबाद में 7.0 डिग्री, अयोध्या में 7.5 डिग्री, मुरादाबाद में 8.0 डिग्री, मेरठ में 8.1 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 8.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. ऐसे ही शाहजहांपुर में 9.7 डिग्री, सुल्तानपुर में 9.4 डिग्री, फुरसतगंज में 9.7 डिग्री, कानपुर शहर में 9.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

आज आपके जिले का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा. जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

 

MORE NEWS

Read more!