UP Weather: हो जाएं सावधान...उत्तर प्रदेश में इस तारीख से पड़ेगी उमस वाली भीषण गर्मी, IMD का आया बड़ा अपडेट

UP Weather: हो जाएं सावधान...उत्तर प्रदेश में इस तारीख से पड़ेगी उमस वाली भीषण गर्मी, IMD का आया बड़ा अपडेट

शनिवार को जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और उसके आसपास में भी लू (हीट वेव) चलने के आसार हैं.

यूपी में दिन के साथ-साथ अब रात में भी काफी गर्मी पड़ने लगी है (सांकेतिक तस्वीर)यूपी में दिन के साथ-साथ अब रात में भी काफी गर्मी पड़ने लगी है (सांकेतिक तस्वीर)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • May 25, 2024,
  • Updated May 25, 2024, 7:49 AM IST

UP Weather Updates: यूपी इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. यहां के लोगों को दिन में जहां तेज धूप और हीटवेव परेशान कर रही है. वहीं रात में भी काफी गर्मी पड़ने लगी है. कई जिलों में लू के साथ ही ऊष्ण रात्रि या रात में तेज गर्मी का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई यानी शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

आज कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 मई से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ताप लहर और तापमान दोनों बढ़ेंगे, जिस वजह से हालात और गंभीर होंगे. गर्मी बढ़ेगी जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर जाएगा. उन्होंने बताया कि आज और कल 25 मई को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

इन जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना

शनिवार को जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और उसके आसपास में भी लू (हीट वेव) चलने के आसार हैं. इसके साथ ही फतेहपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में ऊष्ण रात हो सकती है. इसके अलावा उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और मथुरा जिले में भी रात गर्म होने के आसार हैं. इसके अलावा हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी, में ऊष्ण रात होने की संभावना है. इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में भी रात गर्म रहने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26, 27 और 28 मई को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार है. इस अवधि में भी लू का अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे में आज से पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहां बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. ठंडी हवाएं चलेंगी तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों का तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर रुका रहेगा.

ये भी पढे़ं- गुजरात में भीषण गर्मी का कहर जारी, अगले तीन दिन तक लू से नहीं मिलेगी राहत

 

MORE NEWS

Read more!