UP Weather Today: लखनऊ सहित कई जिलों में छाया कोहरा, यूपी में बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का सामने आया ये अपडेट

UP Weather Today: लखनऊ सहित कई जिलों में छाया कोहरा, यूपी में बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का सामने आया ये अपडेट

विभाग वैज्ञानिक ने आगे बताया कि दिसंबर जैसे- जैसे नजदीक आएगा ठंड के ग्राफ में बढ़ोत्तरी होती जाएगी. न्यूनतम तापमान के साथ- साथ आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है.

UP Weather updateUP Weather update
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Nov 23, 2023,
  • Updated Nov 23, 2023, 7:44 AM IST

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में अब धीरे-धीरे करवट ले रहा है. ठंड का असर बढ़ रहा है. तापमान में भी गिरावट आने लगी है. गुरुवार की सुबह कुछ हिस्सों में कोहरे की चादर छाई दिखी. एक तरह जहां ठंड का प्रभाव तेज हो रही है. यही वजह है कि रात के समय आम लोगों ने निकलना भी कम कर दिया है. जो लोग भी रात को घर से बाहर निकल रहे हैं, वो जैकेट और स्वेटर का इस्तेमाल कर रहे है. अभी हाड़ कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन मौसम ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में सुबह कोहरा के साथ-साथ धुंध भी देखा जा रहा है.

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को पश्चिमी, पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. 24, 25, 26 और 27 नवंबर को भी मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है ना ही कोई चेतावनी जारी की गई है. 28 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार है. वहीं, यूपी में न्यूनतम तापमान में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बरेली में सबसे कम 10.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. यहां अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा है.

विभाग वैज्ञानिक ने आगे बताया कि दिसंबर जैसे- जैसे नजदीक आएगा ठंड के ग्राफ में बढ़ोत्तरी होती जाएगी. न्यूनतम तापमान के साथ- साथ आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है. फिलहाल अभी मौसम में ज्यादा कोई बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद और गोरखपुर तक मौसम सामान्य बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में शुरू हुई बर्फीली ठंड, कई इलाक़ों में फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे गया पारा

नजीबाबाद में 11.5 डिग्री न्यूनतम और 26.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. ऐसे ही कानपुर शहर में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री और 26.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है. मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है. जिले में अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा है. अयोध्या में भी न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.0 के आसपास ही रिकार्ड हुआ है.

इसके अलावा बहराइच में 12.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और 28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है. वहीं, मेरठ में 13.1 डिग्री के करीब न्यूनतम तापमान और 25.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. अलीगढ़ में 14.2 डिग्री, औरैया में 14.2 डिग्री, शाहजहांपुर में 14.4 डिग्री, सुल्तानपुर में 14.0 डिग्री, प्रयागराज में 14.6 डिग्री और हमीरपुर में 14.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है.

जल्द आने वाला है साइक्लोन

बता दें कि देशभर में ठंड ने हल्की दस्तक देनी शुरू कर दी है. हालांकि बाकी साल के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में ज्यादा ठंड नहीं है. ऐसे में वेदर एक्सपर्ट का कहना है कि जल्द ही साइक्लोन बन सकता है. हालांकि भारत में उसका असर कम देखने को मिल सकता है. वहीं पहाड़ी राज्यों की अगर बात करें तो इस बार बर्फबारी कम देखने को मिल सकती है. जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है. 

 

MORE NEWS

Read more!