
भारत के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है. दिसंबर की कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा, ठंडी हवाएं और कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय. यह जानकारी बच्चों और बड़ों सभी के लिए जानना जरूरी है, ताकि हम सुरक्षित रह सकें.
आने वाले दिनों में पंजाब में 27 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर और फिर 25 से 28 दिसंबर तक सुबह और रात के समय कोहरा छा सकता है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 से 27 दिसंबर के बीच घना कोहरा रहने की चेतावनी दी गई है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 22 से 27 दिसंबर तक कुछ जगहों पर कोहरा रह सकता है. बिहार और ओडिशा में 22 से 27 दिसंबर तक, राजस्थान, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर तक कोहरा देखने को मिल सकता है. उत्तर-पूर्व भारत में भी 22 से 25 दिसंबर तक कोहरे का असर रहेगा.
जब दिन में भी ठंड ज्यादा रहती है और धूप ठीक से नहीं निकलती, तो उसे “ठंडा दिन” कहा जाता है. इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर को बहुत ज्यादा ठंड पड़ सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी 22 दिसंबर को ठंडा दिन रहने की संभावना है. बिहार में 22 से 26 दिसंबर तक ठंड का असर बना रह सकता है. ऐसे मौसम में बच्चों को खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 22, 23, 27 और 28 दिसंबर को इन इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है. इससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. पहाड़ों में रहने वाले लोगों को गर्म कपड़े पहनने और फिसलन से बचने की सलाह दी गई है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 और 28 दिसंबर को गरज के साथ बारिश और बिजली चमक सकती है. वहीं मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि वे 22 से 27 दिसंबर तक कुछ समुद्री इलाकों में मछली पकड़ने न जाएं. समुद्र में तेज हवाएं और ऊंची लहरें हो सकती हैं, जो खतरनाक हो सकती हैं.
पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर तापमान बहुत नीचे चला गया है. कुछ इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा. बाराबंकी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में उत्तर भारत में तापमान और गिर सकता है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
इस मौसम में बच्चों को सुबह जल्दी बाहर न भेजें. गर्म कपड़े, टोपी और मफलर पहनें. कोहरे में सड़क पर चलते समय सावधानी रखें. अगर बहुत ठंड हो तो घर के अंदर ही रहें. बुजुर्गों और छोटे बच्चों का खास ध्यान रखें. देश के कई हिस्सों में घना कोहरा, ठंड और बारिश का असर दिखेगा. मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखकर हम सुरक्षित रह सकते हैं. सही जानकारी और थोड़ी सी सावधानी से यह ठंड का मौसम आराम से बिताया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
Mustard Crop: दिसंबर-जनवरी में सरसों पर माहू कीट का खतरा, स्टिकी ट्रैप से करें रोकथाम
Rabi Crop: रबी बुआई में 8% से ज्यादा बढ़त, दलहन और गेहूं के रकबे में मजबूत तेजी