Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, ठंड और बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, ठंड और बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर भारत, बिहार, ओडिशा और पहाड़ी इलाकों में 22 से 29 दिसंबर तक घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और हिमालयी क्षेत्र में भी सुबह और रात में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी और ठंड के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. मछुआरों और आम लोगों को ज़रूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंडउत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Dec 23, 2025,
  • Updated Dec 23, 2025, 7:05 AM IST

भारत के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है. दिसंबर की कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा, ठंडी हवाएं और कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय. यह जानकारी बच्चों और बड़ों सभी के लिए जानना जरूरी है, ताकि हम सुरक्षित रह सकें.

घना कोहरा कहां-कहां रहेगा

आने वाले दिनों में पंजाब में 27 दिसंबर तक बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर और फिर 25 से 28 दिसंबर तक सुबह और रात के समय कोहरा छा सकता है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 से 27 दिसंबर के बीच घना कोहरा रहने की चेतावनी दी गई है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 22 से 27 दिसंबर तक कुछ जगहों पर कोहरा रह सकता है. बिहार और ओडिशा में 22 से 27 दिसंबर तक, राजस्थान, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर तक कोहरा देखने को मिल सकता है. उत्तर-पूर्व भारत में भी 22 से 25 दिसंबर तक कोहरे का असर रहेगा.

ठंड और ठंडा दिन क्या होता है

जब दिन में भी ठंड ज्यादा रहती है और धूप ठीक से नहीं निकलती, तो उसे “ठंडा दिन” कहा जाता है. इस बार पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर को बहुत ज्यादा ठंड पड़ सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी 22 दिसंबर को ठंडा दिन रहने की संभावना है. बिहार में 22 से 26 दिसंबर तक ठंड का असर बना रह सकता है. ऐसे मौसम में बच्चों को खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 22, 23, 27 और 28 दिसंबर को इन इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है. इससे ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. पहाड़ों में रहने वाले लोगों को गर्म कपड़े पहनने और फिसलन से बचने की सलाह दी गई है.

गरज के साथ बारिश और बिजली

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 और 28 दिसंबर को गरज के साथ बारिश और बिजली चमक सकती है. वहीं मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि वे 22 से 27 दिसंबर तक कुछ समुद्री इलाकों में मछली पकड़ने न जाएं. समुद्र में तेज हवाएं और ऊंची लहरें हो सकती हैं, जो खतरनाक हो सकती हैं.

तापमान में बदलाव

पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर तापमान बहुत नीचे चला गया है. कुछ इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा. बाराबंकी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में उत्तर भारत में तापमान और गिर सकता है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

बच्चों और परिवारों के लिए सलाह

इस मौसम में बच्चों को सुबह जल्दी बाहर न भेजें. गर्म कपड़े, टोपी और मफलर पहनें. कोहरे में सड़क पर चलते समय सावधानी रखें. अगर बहुत ठंड हो तो घर के अंदर ही रहें. बुजुर्गों और छोटे बच्चों का खास ध्यान रखें. देश के कई हिस्सों में घना कोहरा, ठंड और बारिश का असर दिखेगा. मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखकर हम सुरक्षित रह सकते हैं. सही जानकारी और थोड़ी सी सावधानी से यह ठंड का मौसम आराम से बिताया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 

Mustard Crop: दिसंबर-जनवरी में सरसों पर माहू कीट का खतरा, स्टिकी ट्रैप से करें रोकथाम
Rabi Crop: रबी बुआई में 8% से ज्यादा बढ़त, दलहन और गेहूं के रकबे में मजबूत तेजी

MORE NEWS

Read more!