Aaj Ka Mausam: यहां बन रहे शीत लहर के हालात, इन इलाकों में होगा घना कोहरा; पढ़ें IMD का पूर्वानुमान

Aaj Ka Mausam: यहां बन रहे शीत लहर के हालात, इन इलाकों में होगा घना कोहरा; पढ़ें IMD का पूर्वानुमान

मौसम विभाग में देशभर के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. IMD के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम चुनौतीपूर्ण बना रहेगा, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है. घने कोहरे और बर्फबारी को देखते हुए वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को मौसम की स्थिति देखकर ही आगे बढ़ने की सलाह है.

Cold Wave Alert In MP CG Aaj Ka Mausam 14 November 2025Cold Wave Alert In MP CG Aaj Ka Mausam 14 November 2025
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Dec 22, 2025,
  • Updated Dec 22, 2025, 7:58 AM IST

देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के साथ बर्फीले तूफान की आशंका है, जबकि उत्तर और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा और ठंड लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. हालांकि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा अगले 7 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

पहाड़ों में बर्फबारी और तूफान का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी के साथ स्नोस्टॉर्म की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो झोंकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. बर्फ गिरने के कारण दृश्यता 400 मीटर से भी कम हो सकती है.

इसके अलावा, अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 22 दिसंबर को कुछ जगहों पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ मौसम और खराब हो सकता है. 

इन इलाकों में घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 23 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बेहद घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश में 22 दिसंबर तक घना कोहरा परेशान कर सकता है. बिहार, झारखंड और आंतरिक ओडिशा में भी 24 दिसंबर तक कोहरे का असर बने रहने का अनुमान है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर-पूर्वी भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी कोहरे की चेतावनी दी गई है.

ठंडे दिन और शीत लहर के हालात

22 दिसंबर को उत्तराखंड और झारखंड के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश में 22 और 23 दिसंबर को ठंडे दिन रहने की संभावना है. दक्षिण भारत की बात करें तो उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में 22 और 23 दिसंबर को शीत लहर का असर देखने को मिल सकता है.

तापमान में उतार-चढ़ाव

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में फिलहाल न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी के बाद फिर से गिरावट आने की संभावना है. पूर्वी और मध्य भारत में भी आने वाले दिनों में तापमान धीरे-धीरे नीचे जा सकता है, जबकि महाराष्ट्र और गुजरात में फिलहाल तापमान में बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा. 

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!