उत्तर प्रदेश में आने वाले 3 से 4 दिनों में बारिश का सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा, जिसके बाद एक बार फिर यूपी वासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. IMD की ओर से मिले लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, 18 सितंबर (गुरुवार) को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होगी. हालांकि बादलों की आवाजाही वाराणसी से नोएडा तक देखने को मिलेगा. गुरुवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और बलरामपुर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इसके साथ ही बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, इटावा और सुल्तानपुर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, चंदौली और सोनभद्र में भी आज बारिश हो सकती है.
वहीं राजधानी लखनऊ में भी आज मौसम सुहावना होगा. यहां भी भारी बारिश को लेकर चेतवानी जारी की गई है. बारिश का ये दौर अगले 24 घंटे तक रुक रुक कर जारी रहेगा. पूर्वानुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. लखनऊ के आसपास के जिलों में भी आज बारिश की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 19 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस अवधि में प्रदेश में कही भी भारी बारिश होने का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19 से 23 सितंबर तक भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार राजस्थान की ओर से आ रहे दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण यूपी में बारिश की संभावना बनी हुई है. ये दौर 3 दिनों तक बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी भी देखी जाएगी.
ये भी पढे़ं-
CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, यूपी में आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन और बढ़ेगा मानदेय