CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, यूपी में आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन और बढ़ेगा मानदेय

CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, यूपी में आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन और बढ़ेगा मानदेय

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके साथ जुड़ रहा है. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई. पीएम का संदेश हमें प्रेरित करता है, और हम इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

Advertisement
CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, यूपी में आंगनबाड़ी बहनों को मिलेगा स्मार्टफोन और बढ़ेगा मानदेययूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025) और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर से 16 अक्टूबर, 2025) का शुभारंभ किया. यह अबतक के देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियानों में से एक है. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, केजीएमयू में प्रदेशस्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत की. सीएम योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरण के साथ ही उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके साथ जुड़ रहा है. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई. पीएम का संदेश हमें प्रेरित करता है, और हम इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन वितरण और मानदेय वृद्धि का ऐलान करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान उनके मानदेय बढ़ाकर और स्मार्ट फोन देकर किया जाएगा. उनकी ट्रेनिंग और समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें.

योगी ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में महिला स्वयं-सहायता समूहों की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि 10 लाख ग्रामीण और 1 लाख नगरीय समूहों ने 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया. उन्होंने कहा कि THR प्लांट्स से अतिरिक्त उत्पादन नेफेड बेचेगी, जिससे बहनों की आय बढ़ेगी. इस पहल से हजारों महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, जो आत्मनिर्भर यूपी के लक्ष्य को साकार करेगी. सीएम योगी ने रक्तदान और पोषण पोटली वितरण जैसे सामुदायिक प्रयासों की भी तारीफ की. 

ये भी पढे़ं-

रबी सीजन के दौरान योगी सरकार चलाएगी UP में एक बड़ा अभियान, कृषि मंत्री शाही ने बताया प्लान

PM Modi Birthday: पीएम मोदी ने धार में PM MITRA पार्क का श‍िलान्‍यास किया, कपास क‍िसानों को होगा फायदा

ग्राहक बनकर खाद लेने पहुंची SDM साहिबा, दुकानदार की चालाकी देख तुरंत दुकान कराई सील

POST A COMMENT