UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी, कुछ जिलों में बारिश के आसार, जानें आज के मौसम का हाल

UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी, कुछ जिलों में बारिश के आसार, जानें आज के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी भीषण गर्मी से झुलस रही है. गर्मी की तपिश ने लोगों का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो फिलहाल लखनऊ में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है.

यूपी में प्रचंड गर्मी और भयंकर लू से मिलेगी थोड़ी राहत (फोटो-किसान तक)यूपी में प्रचंड गर्मी और भयंकर लू से मिलेगी थोड़ी राहत (फोटो-किसान तक)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jun 03, 2024,
  • Updated Jun 03, 2024, 7:22 AM IST

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. तपिश का आलम यह है जैसे आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग (IMD) ने 3 जून यानी सोमवार को कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर लू और बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. रविवार को फतेहपुर में सबसे ज्यादा 46.2℃ तापमान दर्ज किया गया है. साथ ही झांसी और कानपुर में 45.2℃, औराई में 44.8℃, हमीरपुर में 43.2, आगरा में 43.5℃, अलीगढ़ में 42.2℃, बुलंदशहर में 42.0℃ और इटावा में 43.0℃ तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

लखनऊ का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी भीषण गर्मी से झुलस रही है. गर्मी की तपिश ने लोगों का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो फिलहाल लखनऊ में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.

बारिश का सिलसिला 5 जून तक रहेगा जारी 

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला 5 जून तक जारी रहने वाला है. इसके बाद फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा. तापमान को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है तथा अगले 4 दिनों तक धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

कुछ जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश 

अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ीं तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी आई. उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर लू का प्रकोप जारी है और राज्य में कहीं-कहीं पर गर्म रात की स्थिति बनी रही.

आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम?

सोमवार को जालौन, हमीरपुर, महोबा, झोसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में लू (हीट वेव) चलने की संभावना है. इसके साथ ही फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और आसपास के इलाकों में लू (हीट वेव) चलने की संभावना है. साथ ही गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.

इसके अलावा कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद जिले में 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसके साथ ही हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के क्षेत्र आंधी के साथ तूफान/तेज हवा (गति 30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, गरज के साथ बारिश की संभावना, जानें इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

 

MORE NEWS

Read more!