यूपी में अगले 24 घंटे में बढ़ेगी सर्दी, IMD ने जारी की घने कोहरे की चेतावनी

यूपी में अगले 24 घंटे में बढ़ेगी सर्दी, IMD ने जारी की घने कोहरे की चेतावनी

Uttar Pradesh Weather News: मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भीषण कोहरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तराई क्षेत्र के जिलों में इसका व्यापक असर दिखेगा.

15 नवंबर को कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. (फोटो- किसान तक)15 नवंबर को कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. (फोटो- किसान तक)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Nov 15, 2024,
  • Updated Nov 15, 2024, 10:50 AM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. प्रदेश में रात के समय अब ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इससे पूरे प्रदेश में सर्दी और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भीषण कोहरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तराई क्षेत्र के जिलों में इसका व्यापक असर दिखेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 15 नवंबर यानी शुक्रवार को भी कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इस अवधि में मौसम साफ रहेगा. लेकिन देर रात और सुबह तड़के के समय घना कोहरा होने की चेतावनी जारी की गई है.

घना कोहरा होने की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घना कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी घना कोहरा हो सकता है. इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार जताए गए है.

तापमान में 2°C की आएगी गिरावट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में बताया कि प्रदेश के उत्तरी और तराई इलाकों में पिछले 2 दिनों से पड़ रहे घने कोहरे के कारण 14 नवंबर की सुबह गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती और बरेली एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य हो गई. नोएडा, अयोध्या, बहराइच और शाहजहांपुर में भी 100 मीटर से कम दृश्यता दर्ज की गई है. इसके आगामी 2 दिनों तक ऐसे ही जारी रहने की संभावना है.

लखनऊ में मौसम का पहला घना कोहरा, सुबह 07:30 बजे दृश्यता अचानक 50 मीटर रह गई.

उन्होंने बताया कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और पछुआ हवाओं के जोर पकड़ने से इसके घनत्व में आंशिक कमी आने की संभावना है. इसी क्रम में आगामी 4-5 दिनों के दौरान क्रमिक गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान में 2°C के आसपास गिरावट आने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

लखनऊ के अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से यूपी में ठंडी हवाएं चलेंगी. इन हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी और कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

 

 


 

MORE NEWS

Read more!