दिल्ली में ठंड की दस्तक तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू, इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

दिल्ली में ठंड की दस्तक तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू, इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

बीते बुधवार से दिल्ली एनसीआर के लोगों को सुबह ठंडक भरी हवाओं का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Advertisement
दिल्ली में ठंड की दस्तक तो पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू, इन राज्यों में कोहरे का अलर्टदिल्ली में ठंड ने दी दस्तक

उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इन राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और बिहार शामिल हैं. इन राज्यों में ठंड बढ़ी है और सुबह-शाम के समय कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही सर्दियों के आगमन को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया था वो सच होता दिख रहा है. 15 नवंबर से पहले ही इन राज्यों में कोहरे ने दस्तक दे दी है. कोहरे की दस्तक के साथ ही सुबह हल्की ठंड भी महसूस हो रही है. वहीं पहाड़ों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई है. वादियां एक बार फिर से सफेद चादर में ढकी हुई दिख रही हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक

बीते बुधवार से दिल्ली एनसीआर के लोगों को सुबह ठंडक भरी हवाओं का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. IMD का कहना है कि अब आने वाले दिनों में राजधानी के लोगों को प्रदूषण के साथ ही कोहरा भी झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 नवंबर यानी आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, आने वाले दिनों में 20 नवंबर तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:- धुंध या कोहरा, किसकी चपेट में हैं उत्तर भारत के कई राज्य, कब तक रहेगा असर?

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू

IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर को बर्फबारी की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में धुंध छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कश्मीर की वादियों में भी बर्फबारी का सफेद चादर देखने को मिलेगा. IMD अनुसार, आने वाले दिनों में भी कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है. आज भी कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

इन राज्यों में  कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर की सुबह दिल्ली के सटे यूपी, पंजाब, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार के भी कुछ जगहों पर कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद बिहार में सर्दी की शुरुआत हो जाएगी. वहीं, इन राज्यों में रबी सीजन के फसलों की खेती कर रहे किसानों के लिए ये अनुकूल मौसम है. किसान इस मौसम में आलू सहित रबी की कुछ प्रमुख फसलों की खेती कर सकते हैं.

POST A COMMENT