यूपी के 17 जिलों में छाएगा घना कोहरा, इस तारीख से बारिश की संभावना, IMD का आया बड़ा अपडेट

यूपी के 17 जिलों में छाएगा घना कोहरा, इस तारीख से बारिश की संभावना, IMD का आया बड़ा अपडेट

UP Weather Today: अमौसी मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके 2 दिन बाद फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके कारण तापमान में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है.

यूपी में बारिश से बढ़ेगा ठंड का कहर (Photo-Kisan Tak)यूपी में बारिश से बढ़ेगा ठंड का कहर (Photo-Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jan 28, 2025,
  • Updated Jan 28, 2025, 7:19 AM IST

यूपी में आने वाले दिनों मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है. प्रदेश में बारिश की फिर से दस्तक होगी. इन सब के बीच IMD का ताजा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. यह सिलसिला 31 जनवरी से शुरू होगा. फिलहाल प्रदेश में 28 जनवरी से 30 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान तराई बेल्ट में कहीं-कहीं पर घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने की उम्मीद जताई गई है. मंगलवार को लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर और मुरादाबाद समेत 17 जिलों में अत्यधिक घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कई इलाकों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 जनवरी यानी मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. मंगलवार को गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भी घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

30 जनवरी के बाद मौसम में होगा बदलाव 

मौसम वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि मऊ, बलिया, देवरिया, बाराबंकी, अयोध्या, मेरठ, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. 29 जनवरी को मौसम साफ रहने के साथ ही तराई बेल्ट में कहीं-कहीं पर घना से अत्यधिक घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 30 जनवरी को तराई क्षेत्र में घना कोहरा छाने का अलर्ट है. वहीं, 31 जनवरी से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सो में बारिश होगी. 1 फरवरी और 2 फरवरी को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश से तापमान कम होने और ठंड बढ़ने के भी आसार हैं.

नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को करेगा प्रभावित 

अमौसी मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके 2 दिन बाद फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके कारण तापमान में थोड़ी कमी आने की उम्मीद है. हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दें रहे हैं.

कानपुर सबसे ठंडा शहर

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान कानपुर में रिकॉर्ड किया गया. कानपुर शहर में सबसे कम 5.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. लखनऊ में 8℃ न्यूनतम और 24℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इटावा, अयोध्या और बुलंदशहर में 6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

इन राज्यों में फिर शुरू होगा सर्दी को दौर, IMD ने दिया बड़ा अपडेट

गिर-साहिवाल पालने का नहीं है बजट तो ये दो नस्ल पाल लें, बाल्टी भर-भर कर देती हैं दूध!

 

MORE NEWS

Read more!