यूपी में आज फिर से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेट

यूपी में आज फिर से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेट

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी के उत्तरी दिशा में खिसकने से उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. फिलहाल यह द्रोणी बरेली और बाराबंकी से होकर गुजर रही है. उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों तक यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

यूपी में बारिश के साथ बादलों की आवाजाही दिखाई देगी.यूपी में बारिश के साथ बादलों की आवाजाही दिखाई देगी.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Sep 12, 2025,
  • Updated Sep 12, 2025, 7:24 AM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, 12 सितंबर यानी शुक्रवार को भी प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.इस अवधि में गर्मी और उमस का प्रकोप देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की माने तो 15 और 16 सितंबर को भी प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 21 जिलों में काले बादलों की आवाजाही के बीच बारिश होगी. वहीं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी. बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने को लेकर भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बिजली चमकने की चेतावनी

जबकि मेरठ, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. इसी तरह 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि इस अवधि में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, जबकि 15 और 16 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

लखनऊ और आसपास ऐसा होगा मौसम

उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान यहां हल्की बारिश की भी सम्भावना है. अनुमान है आज लखनऊ के अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं दो दिन बाद यहां बारिश से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. लखनऊ के अलावा अमेठी, रायबरेली, कानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, अयोध्या, वाराणसी,आजमगढ़, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में आज उमस भरी गर्मी लोगों को सताने वाली है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी के उत्तरी दिशा में खिसकने से उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के मध्य भारत से गुजरकर पश्चिमी भारत पर बने अवदाब के पाकिस्तान की ओर बढ़ने के साथ ही मानसून द्रोणी उससे अलग होकर उत्तर प्रदेश में अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गई है. 

फिलहाल यह द्रोणी बरेली और बाराबंकी से होकर गुजर रही है. उन्होंने बताया कि अगले 5 दिनों तक यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

ये भी पढे़ं-

जम्‍मू-कश्‍मीर के बागवानों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने दिल्‍ली के लिए पार्सल ट्रेन चलाने की घोषणा की

यहां टमाटर से बनाए जा रहे जूते, लेदर सी मजबूती, जानिए अनोखे प्रयोग की कहानी

IIVR की लोबिया और भिंडी की देश में बढ़ी डिमांड, किसानों की ऐसे बढ़ेगी कमाई, पढ़ें रिपोर्ट

 

MORE NEWS

Read more!