यूपी में उमस भरी गर्मी के बीच हल्की बारिश की संभावना, जानें 26 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में उमस भरी गर्मी के बीच हल्की बारिश की संभावना, जानें 26 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather Today: प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अधिकतर जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे ऊपर पहुंच चुका है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 34.4°C और न्यूनतम 26.5°C दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतर जिलों में अब गर्मी और उमस बढ़ रही है.

यूपी में धीरे-धीरे गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है (Photo-Social Media)यूपी में धीरे-धीरे गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है (Photo-Social Media)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Sep 26, 2025,
  • Updated Sep 26, 2025, 7:11 AM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में प्रदेश से मॉनसून की वापसी हो सकती है. हालांकि, इस बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रह सकती है, लेकिन अधिकतर जिलों में अब गर्मी और उमस बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. फिलहाल, प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अधिकतर जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे ऊपर पहुंच चुका है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 34.4°C और न्यूनतम 26.5°C दर्ज किया गया है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 26 सितंबर यानी शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 

इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना

आईएमडी की ओर से मिले लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक आज लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, ललितपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, महोबा, ललितपुर और आस पास के जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस दौरान कहीं-कहीं मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी  संभावना है.

इन जिलों में पड़ेगी भीषण उमस भरी गर्मी

वहीं शुक्रवार को आगरा,अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, रामपुर, बरेली, सीतापुर, श्रावस्ती, मेरठ, झांसी, इटावा, मैनपुरी, एटा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, कन्नौज, बदायूं, संभल, जालौन और औरया में आसमान साफ होगा और यहां आसमान से आग बरसेगी. इस दौरान लोग उमस भरी गर्मी से पूरे दिन बेहाल नजर आएंगे.

9 अक्टूबर तक के मौसम का हाल

इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने के भी आसार हैं. उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. जबकि 28 और 29 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है. 

इसी तरह 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश के आसार, जिससे औसत वर्षा सामान्य से अधिक रह सकती है. वहीं दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से शुरू हो गई है. कुल मिलाकर, गर्मी और उमस से राहत भले ही पूरी तरह न मिले, लेकिन हल्की बारिश लोगों को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाएगी. वहीं दशहरा के बाद गर्मी कम होगी और फिर धीरे-धीरे मौसम बदलेगा.

ये भी पढे़ं-

मंडियों में धान खरीदी ना होने पर किसानों का बड़ा आंदोलन, तीन घंटे तक जीटी रोड जाम

PM मोदी ने यूपी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से की मुलाकात, सुनाई सफलता की कहानी

अधिक बारिश के चलते कपास की फसल को झटका, आवक में हो सकती है देरी

MORE NEWS

Read more!